प्रतिनिधि, गोड्डा/पोड़ैयाहाट. डीसी अंजली यादव और डीडीसी दीपक कुमार दुबे द्वारा क्रमशः पोड़ैयाहाट और गोड्डा प्रखंड की पंचायतों में चल रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया. डीसी श्रीमती यादव ने पोड़ैयाहाट प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सबसे पहले वे कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, रघुनाथपुर और बांझी स्कूल पहुंचीं, जहां उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे मील आदि की जानकारी ली तथा प्रिंसिपल और वार्डन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. इसके बाद प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, बागवानी समेत अन्य योजनाओं की समीक्षा की और पदाधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए. पशुपालन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां स्टाफ की कमी की जानकारी प्राप्त हुई. डीसी ने बताया कि यह प्रखंड का पहला निरीक्षण है, इसलिए सभी कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई है. साथ ही, उन्होंने कहा कि पिछले माह की प्रगति की भी जानकारी ली जाएगी. डीसी ने पोड़ैयाहाट प्रखंड में इंडोर स्टेडियम, विवाह भवन और चिल्ड्रेन पार्क का भी निरीक्षण किया तथा सभी योजनाओं पर फीडबैक लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का अधिकतम लाभ जनता को मिले, इसके लिए प्रयास जारी हैं. संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करना आम जनता का कर्तव्य है और इसे अपनी संपत्ति समझकर उपयोग किया जाना चाहिए, ताकि आधारभूत संरचनाएं सुरक्षित रह सकें. इस दौरान अंचल अधिकारी ऋषि राज, प्रखंड जीपीएस राजीव कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरव कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे. डीडीसी ने भी विकास योजनाओं की रफ्तार का जायजा लिया गोड्डा. डीडीसी दीपक कुमार दुबे ने शनिवार को सदर प्रखंड के कुर्मीचक और मंजवारा पंचायत के गांवों में चल रही विकास योजनाओं की जांच की. इस दौरान उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और पंद्रहवीं वित्त आयोग की योजनाओं का निरीक्षण किया. डीडीसी ने मनरेगा के तहत सिंचाई कूप योजना का भी जायजा लिया और कहा कि नापी के अनुसार ही भुगतान किया जाना चाहिए. उन्होंने निर्माण कार्यों को देखा और निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता के अनुरूप ही भुगतान किया जाए. डीडीसी ने मंजवारा के घंंटो, लुकलुकी आदि गांवों में संचालित योजनाओं की स्थलीय जांच की. मौके पर आवास योजना के कोऑर्डिनेटर संजीव कुमार सहित प्रखंड के अन्य कर्मी उपस्थित थे. इस दौरान डीडीसी लुकलुकी स्कूल भी गए, जहां उन्होंने बच्चों की उपस्थिति और मिड-डे मील योजना की स्थिति की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है