बोआरीजोर बाजार में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान थाना प्रभारी ने चालक एवं ग्रामीणों को यातायात नियम के बारे में जानकारी दी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से नियम पालन करने का भी निर्देश दिया. साथ ही चालकों से कहा कि अपने बच्चों एवं परिवार के लिए हेलमेट पहनकर गाड़ी चलायें. घर से बाहर निकलते हैं, लेकिन घर पर परिवार आपका इंतजार करते हैं. सुरक्षित घर पहुंचने के लिए हेलमेट व सड़क सुरक्षा का सभी नियमों का पालन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है