महागामा प्रखंड अंतर्गत कुशमहरा पंचायत के भैरोचक गांव की मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गये हैं, जिनमें गंदा पानी भरा रहता है. इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. इसके अलावा, जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात के मौसम में पूरा इलाका पानी में डूब जाता है. स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि गांव टापू जैसा दिखने लगता है और लोगों को घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बाजार जाने वाले ग्रामीणों तक को कीचड़ और गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. लंबे समय से चली आ रही सड़क की दुर्दशा और जलजमाव के कारण अब गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत एवं जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

