नौकरी लगाने के नाम पर लगभग पांच लाख रुपये की ठगी की गयी है. इस मामले में अंकित कांड के आलोक में ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मामले को लेकर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि कांड के वादी चपरासी मुहल्ले के राजेंद्र दास के पुत्र विवेक कुमार दास द्वारा मामले में आवेदन देकर केस दर्ज कराया गया था. एसडीपीओ ने बताया कि पकडे गये आरोपी पिता-पुत्र हैं. दोनों के द्वारा नौकरी दिलाये जाने के नाम पर ठगी की गयी थी. कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माल डुमरिया के रहने वाले देवनारायण दास उर्फ जामुन दास व पुत्र राजेश कुमार दास के द्वारा नौकरी का झांसा दिलाये जाने के नाम पर ठगी की जा रही थी. दो-चार लोगों से ठगी के रूप में पांच लाख रुपया लिया गया था. दोनों पिता-पुत्र राशि देने में आनाकानी कर रहे थे. तब जाकर लोगों ने इस मामले में केस दर्ज कराया. पकड़ाये पिता पुत्र आज सब्जी बाजार के पास दिखे. इसके बाद लोगों ने पकड़ कर नगर थाना की पुलिस को सौंप दिया. इस आलोक में दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया. इस दौरान नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है