महागामा के नवरतनपुर, संग्रामपुर व विश्वासखानी बालू घाटों से लगातार बालू के अवैध दोहन की कहानी बंद कराये जाने की कवायद की जा रही है. बुधवार को इसी मामले में महगामा सीओ खगेन महतो सहित जिला खनन इंस्पेक्टर ने उक्त बालू घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पुलों के नीचे से बालू उठाव को भी देखा गया. इस दौरान इस पर रोक लगाये जाने के लिए बोर्ड लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. सीओ ने बताया कि अवैध खनन को रोकने की कवायद की जा रही है. बालू घाटों पर अवैध उठाव के मनाही का बोर्ड टांगा जाएगा. पालन नहीं करने पर केस दर्ज किया जाएगा.
कई बालू घाटों में पुल के नीचे से किया जा रहा बालू उठाव
उल्लेखनीय है कि महागामा के कई बालू घाटों में पुल के नीचे से बालू का उठाव किया जा रहा है, जिससे पुल के नीचे का खंभा दिख रहा है. ऐसे में पुल के कमजोर होने का डर भी सता रहा है. फोटो के साथ इस खबर को प्रभात खबर में प्रकाशित किया गया था, जिस पर डीसी द्वारा जिला खनन सहित सीओ आदि को निर्देशित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है