तसवीर- 33 में प्रभात फेरी में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, गोड्डा 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसके तहत देशभक्ति गीतों पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये. इसी तरह बच्चों ने कई तरह के करतब का भी प्रदर्शन किया. शहर के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के निदेशक समीर दुबे ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा नव प्रभात पब्लिक स्कूल, भारत भारती पब्लिक स्कूल में निदेशक प्रलय कुमार सिंह, संत थॉमस, मधु स्थली पब्लिक स्कूल, विद्यायायना स्कूल सिकटिया, राइना पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल रौतारा, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल नहर चौक, एसआर पब्लिक स्कूल, पीएम श्री सेंट्रल स्कूल, सीएम एक्सीलेंस स्कूल गोड्डा, 10 2 उच्च विद्यालय जमनी पहाड़पुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवाजी नगर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगटा, कस्तूरबा बालिका विद्यालय गोड्डा समेत सभी विद्यालयों में झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

