पथरगामा थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा दूसरी महिला का अश्लील फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पथरगामा थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी कि लटन पकड़िया, कोरका घाट पंचायत निवासी कुंती कुमारी ने उसका अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के खिलाफ पथरगामा थाना कांड संख्या 79/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की. गुप्त सूचना के आधार पर पथरगामा महिला पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया और पूछताछ के बाद उसे कागजी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को लेकर पुलिस सख्त है और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

