प्रतिनिधि, हनवारा: महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा में कुल 82 अतिक्रमणकारियों को महागामा अंचल प्रशासन ने नोटिस थमाया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर अब अंचल प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है. अंचल प्रशासन की ओर से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नोटिस जारी कर सभी को खाली करने का आदेश दिया गया है. मालूम हो कि सड़क किनारे 82 लोगों को अंचल प्रशासन द्वारा चिन्हित किया गया है, जिनके विरुद्ध अतिक्रमण को लेकर एक बार फिर से अंचल प्रशासन की कार्रवाई शुरू होने जा रही है. नोटिस संजय भगत, लखन साह, सुरज राम, राजेश साह, मुस्ताकीम, मंजूर आलम, नजीर आलम, शफीक आलम, हफीज आलम, मुबारक आलम, विनोद भगत, शहादत आलम, शौकत आलम, नाईम आलम, अख्तर आलम, सुल्तान आलम, गोकुल महाराज, सुशील रजक, राजू रजक, अजय भगत, नरसिंह भगत, तनवीर आलम, जहूर आलम आदि 82 लोगों के नाम से जारी किया गया है. अंचल कार्यालय से जारी नोटिस में कहा गया है कि हनवारा मौजा अंतर्गत 0.0139 एकड़ कच्ची ढलाई एसबेस्टस के रूप में अतिक्रमण कर लिया गया है. उक्त भूमि झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम, 1956 की धारा 2 के अंतर्गत लोक भूमि की श्रेणी में आती है. इसके तहत न्यायालय में उपस्थित होने हेतु नोटिस निर्गत किया गया था. वहीं बताया गया है कि यह अंतिम नोटिस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

