बलबड्डा थाना क्षेत्र के कहलगांव-दियाजोरी एमजीआर रेलवे क्रॉसिंग के समीप रविवार की रात कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी थी. इस दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, जबकि दूसरे को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया था. सोमवार को घायल युवक की भी मौत इलाज के दौरान हो गयी. युवक की पहचान बलबड्डा थाना क्षेत्र के लोहचिंता गांव निवासी 28 वर्षीय संतोष मरांडी गंभीर रूप में की गयी है. हादसे के बाद संतोष को तत्काल महागामा रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं, गोड्डा मुफसिल थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी 30 वर्षीय संजय मुर्मू की मौत टक्कर के दौरान ही घटनास्थल पर हो गयी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना बीआर 10 एके 9164 नंबर की कार और एक बाइक के बीच हुई थी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. थाना प्रभारी अमित मारकी ने बताया कि मृतकों के परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दुर्घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

