गोड्डा. सुंदरपहाड़ी के बेलपहाड़ी गांव के डोभा में डूबकर 22 वर्षीय आदिवासी युवक पाखिन सोरेन की मौत हो गयी. युवक देवदांड़ थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव का बताया जाता है. वह देवदांड से सुंदरपहाड़ी के शादी समारोह में भाग लेने गया था, जहां खुले में शौच आदि करने के बाद डोभा के नजदीक गया. डूबकर आदिवासी युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कर शव को शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों को शव सौंप दिया गया. सुंदरपहाड़ी थानेदार आशीष कुमार यादव ने बताया कि मृतक मिर्गी रोग से ग्रसित था. डोभा के पास जाकर संभवत: वह बेहोश हो गया तथा डूब गया. युवक के पास से बैग आदि भी बरामद किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

