गोड्डा : समाहरणालय के सामने जे-टेट सफल अभ्यर्थियों का दो दिवसीय धरना मंगलवार से शुरू हो गया. इसका नेतृत्व संघ के अमन कुमार साह व वीरेंद्र हांसदा ने किया. उन्होंने कहा कि जिले के सफल अभ्यर्थियों के आवासीय व जाति प्रमाण पत्र के आधार पर जिला स्तरीय नियुक्ति प्रक्रिया में वरीयता व प्राथमिकता देने की मांग को लेकर धरना दिया गया है.
जिले के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता नहीं दी जायेगी, तो एक ही आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा. कहा कि जिला स्तरीय प्राथमिकता की मांग को लेकर एक फरवरी को दुमका में संताल परगना के सभी सफल अभ्यर्थी मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. मौके पर संघ के कुंदन मंडल, राजेश झा, विद्यानंद, जितेंद्र, राजू, संजीव, सच्चिदानंद, अगस्टियन बेसरा, नारायण, अजित, मधुसूदन, मनोज आदि उपस्थित थे.