– कृषि प्रदर्शनी से जिले के किसानों को नये ढंग व वैज्ञानिक विधि से खेती करने में मिलेगी मदद
– किसानों को मिलेगा फायदा
गोड्डा : सुबह झंडोत्तोलन के बाद दोपहर में डीसी के रविकुमार व एसडीओ गोरांग महतो द्वारा कृषि प्रदर्शनी का उदघाटन फीता काटकर किया गया. उदघाटन के स्थल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किये जाने के बाद डीसी व एसडीओ ने संयुक्त रूप से कृषि मेला का जायजा लिया.
निरीक्षण के क्रम में मेले में लगाये गये विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के स्टॉल का निरीक्षण कर उनके कार्यो की सराहना की.
कृषि प्रदर्शनी को बेहतर व सुसज्जित ढंग से लगाये जाने के कार्यो की तारीफ करते हुए कहा कि कृषि प्रदर्शनी से जिले के किसानों को नये ढंग व वैज्ञानिक विधि से खेती करने में मदद मिलेगी. जिला कृषि पदाधिकारी गैमेलियन हांसदा ने प्रदर्शनी में लगाये गये नये फसल व तकनीक की जानकारी निरीक्षण के क्रम में दिया. वहीं जिला गव्य विकास पदाधिकारी ने भी निरीक्षण के दौरान आवश्यक जानकारी मुहैया करायी.
मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी गुलाबचंद्र भगत, डॉ अशोक कुमार दास, केवीके से डॉ रविशंकर, डार राजपाल, डॉ सूर्यभूषण, संतोष कुमार, आत्मा के परियोजना निदेशक राकेश कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप वर्मा, संतोष कुमार, प्रफुल्ल कापरी आदि उपस्थित थे.