बोआरीजोर : इसीएल की राजमहल परियोजना से प्रभावित बड़ा सिमरा गांव में सोमवार को सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान गांव में शिकार खेला गया.
शिकार के बाद लोगों ने सामूहिक भोजन का भी आनंद लिया. इसमें सीजीएम गुणाधर पांडेय के साथ जीएम एमके राव ने शिरकत की. इन दोनों ने आदिवासियों के साथ ढोल नगाड़े की थाप पर देर तक नृत्य किया. श्री पांडेय ने कहा कि सोहराय संताल आदिवासियों का महान पर्व है. इसमें एक दूसरे के बीच आपसी भाई चारे व सामाजिक सौहार्द के साथ रिश्ते पर ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि बड़ा सिमड़ा पुनर्वासित गांव है.
यहां हर तरह की सुविधा दी जायेगी. श्री राव ने कहा कि आपसी भाईचारे को बनाये रखे, ताकि समाज में किसी भी तरह की परेशानी न हो. कार्यक्रम में प्रमोद हेंब्रम, सुनीलाल हेंब्रम, रमेश्वर बास्की, संग्रय मरांडी आदि थे.