गोड्डा : आइसीआइसीआइ फर्जीवाड़ा मामले में नगर थाना कांड संख्या 428/13 के नामजद अभियुक्त भुवन चंद्र सेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस निरीक्षक नगर प्रभाग परीखन दास व मुफस्सिल थाना प्रभारी केके सिंह ने छापेमारी कर सुंडमारा पैक्स अध्यक्ष सह आरोपित को पकड़ा.
श्री दास ने बताया कि धान अधिप्राप्ति मामले में दो नामजद हैं. उत्तम सेन अभी तक इस मामले में फरार है. इनलोगों ने धान अधिप्राप्ति मद में बैंक से 32 लाख की राशि निकाल कर फर्जीवाड़ा किया था.