23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ::: ????? ?????? ?? ??? ?????? ?????? ?? ????? ??? ???????? ?? ???? ????

ओके ::: भगवान भास्कर के चार दिवसीय अराधना के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना छठ घाट सजकर तैयार// अस्ताचलगामी सूर्य को आज अर्घ्य तस्वीर: 06 घाट साफ करते लोग, 07 पोड़ैयाहाट छठ घाट, 08 महागामा छठ घाट, 21 से 28 तक छठ पर बाजार क ा माहौल, 29 खरना की तैयारी करते पूर्व विधायक […]

ओके ::: भगवान भास्कर के चार दिवसीय अराधना के दूसरे दिन व्रतियों ने किया खरना छठ घाट सजकर तैयार// अस्ताचलगामी सूर्य को आज अर्घ्य तस्वीर: 06 घाट साफ करते लोग, 07 पोड़ैयाहाट छठ घाट, 08 महागामा छठ घाट, 21 से 28 तक छठ पर बाजार क ा माहौल, 29 खरना की तैयारी करते पूर्व विधायक प्रशांत कुमार व पत्नी, 30 खरना रखी व्रतीसंवाददाता,गोड्डा:व्रती दिन-भर का निर्जला उपवास रखेंगी सुबह से घर-घर में बनाये जायेंगे प्रसादचार दिवसीय लाेक पर्व का दूसरे दिन का व्रत अनुष्ठान खरना के साथ सोमवार को संपन्न हुआ. इसके साथ ही अगले दिन बुधवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर तीसरे दिन का व्रत पूरा करेंगे. सोमवार को दिनभर के निर्जला उपवास के बाद व्रतियों ने देर शाम सूर्यास्त बाद खरना का व्रत किया. सुबह से व्रतियों की भीड़ स्थानीय नदी व तालाबों पर रही. दोपहर बाद से व्रती प्रसाद बनाने की तैयारी करती रहीं. स्नान आदि कर नये वस्त्रों को धारण किया. इसके बाद मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और दूध में खीर बनाया. जैसे सूर्यास्त हुआ, वैसे ही व्रतियों ने सूर्य नारायण को भोग लगाना शुरू किया. इसके बाद व्रतियों ने सूर्य नमस्कार कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही सूर्य षष्ठी व्रत की शुरुआत हो गयी. पहला अर्घ्य आज, 24 घंटे का होगा उपवासखरना व्रत के संपन्न होते ही आज बुधवार से व्रतियों का 24 घंटे का निर्जला उपवास के पहले दिन कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य देंगे. व्रती दिन-भर का निर्जला उपवास रखेंगे. सुबह से घर-घर में प्रसाद बनाये जायेंगे. हालांकि इसकी तैयारी सोमवार को लोग करते दिखे. आटा मिलों में गेहूं पिसाने की भीड़ रही. मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी के जलावन से शुद्ध घी में आटे से ठेकुआ का प्रसाद बनायेंगे. केला, अमरूद, नारंगी, नारियल व गन्ना आदि का प्रसाद को सूप में रख उसे पूजन के लिए तैयार करेंगे. इसके बाद जल में खड़े होकर अस्तलचामी सूर्य को अर्घ्य देंगे. गुरुवार को प्रात:कालीन उगते सूर्य को अर्घ देगें. उदीयमान सूर्य के अर्घ के साथ चार दिवसीय व्रत की समाप्ति होगी.अमृत रूपी है खरना का प्रसाद खरना के प्रसाद को अमृत रूपी प्रसाद की मान्यता दी गयी है. यही वजह है कि लाेग खरना के प्रसाद को खाना नहीं भूलते. वे लोगों के एक बुलावे पर दूर-दूर से प्रसाद खाने रिश्तेदारों, दोस्तों व पड़ोसियों के यहां पहुंचते हैं. इस दिन व्रती दिनभर निर्जला उपवास के बाद एक समय का भोजन करती हैं. लोग प्रसाद खाने से पूर्व व्रती का पैर छू कर प्रणाम करते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. इसके बाद वे खरना का प्रसाद खाते हैं. फिर अगले दिन पूजन की तैयारी में मदद के लिए पहुंच जाते हैं. दौरा सजाने से लेकर उसे घाटों तक पहुंचाने में अपनी आस्था को प्रकट करते हैं. छठ घाट सज कर तैयारछठ के तीसरे दिन मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. इसकी तैयारी शहर के साथ-साथ आस-पास गांव के तालाबों, नदी किनारे तथा जोरिया कर ली गयी है.यहां डाले जायेंगे अर्घ्य शहर के मूलर्स टैंक तालाब का घाट सज कर तैयार है. यहां लाइटिंग की व्यवस्था कर दी गयी है. शिवपुर स्थित शिवगंगा तालाब भी अर्घ्य के लिए तैयार हो गया है. भतडीहा छठ घाट को भी वंदे मातरम युवा क्बल की ओर से सजाया गया है. गोढ़ी तालाब, रामपुर तालाब, राजकचहरी तालाब, कुरमन तालाब, चित्रगुप्त कॉलोनी तालाब, पथरा रोड स्थित तियोडीह तालाब, कझिया नदी तट, सरौनी तालाब की भी सजाया गया है. पूजन सामग्री की हुई जमकर खरीदारीबाजार में पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी लोगों ने की. इसमें डाला, सूप, मोनी, पंखा, मिट्टी के बरतन, दीया के साथ सेब, नारंगी, केला, नासपति, नारियल, आंवला, अमरूद, सुथनी, हल्दी, ईख, कच्चा हल्दी, मूली, डाव नींबू आदि है.शहर की सड़कों पर लगी दुकानशहर के कारगिल चौक, रौतारा चौक, हटिया चौक, गोढ़ी चौक, सरकारी बस स्टैंड, मेला मैदान चौक तथा सरकंडा में अस्थायी दुकान लगी थी. सभी में फल व पूजन सामग्रियां थी.बोआरीजोर में छठ घाट तैयारबोआरीजोर . छठ पूजा को लेकर ललमटिया व लोहंडिया के अलावा बसडीहा छठ घाट की सफाई इसीएल की ओर से की गयी है. इसके अलावा सजाया गया भी है. वहीं श्रीपुर बाजार व बोआरीजोर छठ घाट में श्रद्धालुओं ने स्वत: छठ घाट की सफाई की. लोहंडिया छठ घाट पूजा समिति की ओर से मंगलवार को भक्ति जागरण का आयोजन किया जायेगा. छठ पूजा को लेकर सजा छठ घाटपोड़ैयाहाट. पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड के गुड़मेश्वर धाम, पुराना बाजार नदी घाट, पसई घाट, शिवनगर छठ घाट की सफाई पूरी हो गयी है.ऐतिहासिक तालाब छठ घाट तैयारबसंतराय. बसंतराय क्ज्ञ ऐतिहासिक तालाब छठ घाट भी तैयार हो गया है. पूरे तालाब की सफाई पूजा समिति की ओर से करायी गयी है. मेहरमा में भी छठ घाट हो गया तैयारमेहरमा. छठ पूजा को लेकर मेहरमा के तमाम छठ घाटों में सफाई की गयी है. मेहरमा, पिरोजपुर आदि छठ घाटों में मंगलवार को पहले अर्घ्य के लिए छठ व्रतियों की भीड़ रहेगी.महागामा के सभी छठ घाटों की साफ सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है. प्रखंड के बसुवा छठ घाट, खदहारा छठ घाट, मोहनपुर छठ घाट, हनवारा छठ घाट, सरोतिया छठ घाट, विश्वासखानी छठ घाट, गेरूवा नदी छठ घाट आदि को सजाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें