ओके::तीसरे चरण के जिप अभ्यर्थियों की हुई स्क्रूटनी -सात साल की सजा होने पर बोआरीजोर के अभ्यर्थी की हुई छुट्टी प्रतिनिधि, गोड्डा तीसरे चरण के जिला परिषद सदस्यों की नामों की स्क्रूटनी सोमवार को अपर समाहर्ता के कार्यालय में हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की ने उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की. सोमवार को बोआरीजोर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी की गयी है. जिसमें बोआरीजोर क्षेत्र से नामांकन करा चुके अभ्यर्थी खब्बीर अंसारी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि श्री अंसारी पर न्यायालय में सात साल की सजा सुनाये जाने का प्रमाण मिला है. इसको लेकर उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी है. वहीं इसी क्षेत्र से करीम अंसारी के नाम पर भी दूसरे अभ्यर्थी द्वारा रूकावट डाला गया था. श्री अंसाारी पारा शिक्षक थे. हालांकि पारा शिक्षक के पद से त्यागपत्र देने के कारण उनका नामांकन वैद्य पाया गया. मालूम हो कि इसके पूर्व तीसरे चरण के ही मेहरमा व ठाकुरगंगटी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी का काम पूरा हो चुका था.18 व 19 को नाम वापसी की घोषणाश्री तिर्की ने बताया कि 18 व 19 को तीसरे चरण के नामांकित अभ्यर्थियों के नाम वापसी की घोषणा होगी. इसके बाद ही चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. चुनाव चिह्न देने के बाद उम्मीदवार क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर सकेंगे. ……………………………मुखिया अभ्यर्थी की हुई छंटनीठाकुरगंगटी. प्रखंड में भी मुखिया के उम्मीदवार की स्क्रूटनी की गयी. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार रवि ने अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी की. मानिकपुर पंचायत के मुखिया अभ्यर्थी अनिता मुर्मू की उम्र कम रहने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया. स्क्रूटनी के बाद प्रखंड में कुल 134 मुखिया की उम्मीदवारी बची है. वहीं वार्ड सदस्य पद की स्क्रूटनी का काम अब तक जारी है. …………………………वैद्य पाये गये सभी नामांकनमेहरमा. मेहरमा मे अंतिम चरण के नामांकन को लेकर की गयी स्क्रूटनी में सभी मुखिया अभ्यर्थी का नाम वैद्य पाया गया है. स्क्रूटनी के बाद मैदान में कुल 238 अभ्यर्थी बचे हैं. यह जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने दी.बोआरीजोर में भी हुई स्क्रूटनीप्रखंड में भी अंतिम दिन स्क्रूटनी का काम पूरा हो गया. स्क्रूटनी में सभी नामांकन मुखिया अभ्यर्थी 174 वैद्य पाये गये हैं. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिये खबर लिखे जाने तक स्क्रूटनी का काम जारी था. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी ने दी…………………………बॉक्स मेंप्रत्याशियों के साथ बैठक 20 कोठाकुरगंगटी. मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों की संयुक्त बैठक 20 नवंबर को होगी. जिसमे चुनाव में खड़े अभ्यर्थियों को आचार संहिता के अनुपालन एवं व्यय लेखा से संबंधित तथ्यों से अवगत कराया जायेगा. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि व्यय लेखा से संबंधी आकड़े हर हाल में वाउचर के माध्यम से दिखाना होगा. साथ ही व्यय लेखा की जांच में प्रत्याशियों को शामिल होना अनिवार्य है. चुनाव में किसी प्रकार की सभा व बाजा तथा वाहन की अनुमति लेने के लिये निर्वाची पदाधिकारी से संपर्क करना होगा.
BREAKING NEWS
???::????? ??? ?? ??? ??????????? ?? ??? ?????????
ओके::तीसरे चरण के जिप अभ्यर्थियों की हुई स्क्रूटनी -सात साल की सजा होने पर बोआरीजोर के अभ्यर्थी की हुई छुट्टी प्रतिनिधि, गोड्डा तीसरे चरण के जिला परिषद सदस्यों की नामों की स्क्रूटनी सोमवार को अपर समाहर्ता के कार्यालय में हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की ने उम्मीदवारों की स्क्रूटनी की. सोमवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement