33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ?? ?? ?? ???? ???? ????? ????? ??????

ओके::शिक्षक के घर से नकदी समेत कीमती सामान उड़ाया फ्लैग-जिले में महिला चोर गिरोह सक्रिय-सोना-चांदी के जेवरात के साथ 55 हजार नकदी पर किया हाथ साफ-महिला चोर गिरोह के सक्रिय होने से लोगों में दहशत तसवीर-20 में जेवरात का खाली डिब्बा , 21 में ार के लोग व पुलिस संवाददाता, गोड्डा अक्सर चोरी चकारी के […]

ओके::शिक्षक के घर से नकदी समेत कीमती सामान उड़ाया फ्लैग-जिले में महिला चोर गिरोह सक्रिय-सोना-चांदी के जेवरात के साथ 55 हजार नकदी पर किया हाथ साफ-महिला चोर गिरोह के सक्रिय होने से लोगों में दहशत तसवीर-20 में जेवरात का खाली डिब्बा , 21 में ार के लोग व पुलिस संवाददाता, गोड्डा अक्सर चोरी चकारी के मामले में अब तक पुरुष अपराधियों का ही नाम सामने आता रहा है. लेकिन अब जिले में महिला चोर गिरोह के सक्रिय होने की बात सामने आ रही है. शनिवार देर रात हुई घटना ने इस बात की पुष्टि कर दी है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के डीडीसी आवास के निकट वीआइपी मुहल्ले में शनिवार रात अज्ञात महिला चोर दस्ते ने एक घर में चोरी की. रात के करीब डेढ़ से दो बजे गृहस्वामी राजेश कमार झा के आवास के मुख्य दरवाजे को खोलकर घर के आलमारी एवं संदूक में रखे जेवरात, 55 हजार नकद, कीमती साड़ी मिलाकर करीब तीन लाख रुपये का सामान उड़ा लिया. रात में अनजान आवाज सुनकर जब घर में सोयी महिला की आंख खुली तो उसने दो महिला चोर को घर से निकलते देखा. शोर मचाने के बाद जब तक मुहल्ले के लोग जुटे. चोर फरार हो गये. बताते चले कि गृहस्वामी राजेश कुमार झा शिक्षक हैं. मामले को लेकर राजेश झा के लिखित शिकायत के बाद नगर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. क्या है मामला शनिवार की देर रात करीब डेढ से दो बजे की घटना बतायी जाती है. गृह स्वामी राजेश कुमार झा के साथ उसकी मां एवं तीन बहनें सोयी थी . देर रात अचानक पैर में किसी के छूने के अहसास से नींद खुलते ही घर से दो महिलाओं को निकलते देखा. अज्ञात महिलाएं सलवार सूट पहनी थी व अपना चेहरा ढक कर रखा था. मौके की नजाकत को भांपते हुये महिला चोर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गयी. 3 लाख की क्षति नगर थाना को सुबह मामले की जानकारी में राजेश कुमार ने दी. बताया कि घर से सोने व चांदी के आभूषण के अलावा 55 हजार नकदी के साथ 60 से अधिक कीमती साड़ियां लेकर महिला चोर फरार हो गयी. नगर थाना के एएसआइ ने सूचना पर घटनास्थल का जायजा लिया. ” अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है ”- पास्कल टोप्पो, नगर थाना प्रभारी …………………………………………..बांक्स में इंटर स्कूल से बायोमीट्रिक सिस्टम चोरीगोड्डा. स्थानीय इंटर स्तरीय विद्यालय के स्टाॅफ रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बायोमीट्रिक सिस्टम चोरी कर ली. नगर थाना में मामले की लिखित जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य वेनी प्रसाद सिंह ने दी. नगर थाना प्रभारी पास्कल लकड़ा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मगर मामला संदिग्ध लग रहा है. चोर द्वारा केवल बायोमीट्रिक सिस्टम की चोरी की गयी है. अन्य सामान सुरक्षित बताया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें