ओके::सुंदरपहाड़ी से मजदूरों का हो रहा पलायन-पंचायत चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पर पड़ सकता है असर -दो पंचायतों से मतदाता कर रहे पलायन तस्वीर: 19 से 27 तक प्रदेश पलायन करते मजदूर, जानकारी देते मजदूरनगर प्रतिनिधि, गोड्डारोजी-रोटी की तलाश में सुंदरपहाड़ी से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. जो मजदूर परदेस कमाने-खाने जा रहे हैं वे सुंदरपहाड़ी के मतदाता भी हैं. मजदूरों के पलायन होने से पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है. चुनाव में वोट प्रतिशत पर असर पड़ सकता है. गोराडीह व कुशमारा पंचायत से मजदूरों का शुक्रवार को हुआ पलायनपिछड़े इलाका होने के कारण सुंदरपहाड़ी के मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शुक्रवार को गोराडीह एवं कुशमारा पंचायत से दर्जनों मजदूरों का पलायन वर्द्धमान बंगाल हुआ है. पलायन से पूर्व मजदूरों ने कहा प्रदेश पलायन कर रहे राम रमसई सोरेन ने कहा कि पंचायत में अभी कोई काम नहीं चल रहा है. हम लोग गरीब हैं. मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. चुनाव से कोई मतलब नहीं है. उम्मीदवार मेरे परिवार का पेट नहीं भर देगा.वहीं मरांगकुड़ा मुर्मू ने कहा कि हमलोगों को आधार कार्ड, वोटर कार्ड तक नहीं मिला है तो वोट कैसे देंगे. पांच वर्ष तक पंचायत प्रतिनिधि ने भी ध्यान नहीं दिया, तो वोट देने से क्या मतलब है.वहीं शनिचर राय ने कहा कि मजदूर आदमी हैं, पेट भरने की चिंता रहती है. हर वर्ष दो वक्त की रोजी-रोटी के लिये बंगाल जाना पड़ता है. वैसे बंगाल में सालों भर मजदूरी का काम मिलता है. यहां से अधिक मजदूरी भी मिलती है. वहीं पलायन कर रही मरांगमय मरांडी, तालको किस्कू, सोम हांसदा, बिटी हांसदा ने कहा कि पंचायत चुनाव घोषणा के बाद से अब तक पंचायत में कोई काम नहीं मिला है. ऐसे में परिजनों का पेट भरने के लिए बंगाल जाना पड़ रहा है.
???::??????????? ?? ??????? ?? ?? ??? ?????
ओके::सुंदरपहाड़ी से मजदूरों का हो रहा पलायन-पंचायत चुनाव में वोटिंग प्रतिशत पर पड़ सकता है असर -दो पंचायतों से मतदाता कर रहे पलायन तस्वीर: 19 से 27 तक प्रदेश पलायन करते मजदूर, जानकारी देते मजदूरनगर प्रतिनिधि, गोड्डारोजी-रोटी की तलाश में सुंदरपहाड़ी से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. जो मजदूर परदेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement