24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ???????? ?????? ?? 19 ???? ????? ????? ???????? ???? ?? ???? ???? ??????? //????????? ??? ???

घाट पहाड़पुर पंचायत के 19 नंबर वार्ड महिला अनुसूचित जाति के लिये किया आरक्षित //ग्रामीणों में रोष तसवीर-18 में ग्रामीण संवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के घाट पहाड़पुर पंचायत के वार्ड नंबर 19 में महिला अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित कर दिये जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को […]

घाट पहाड़पुर पंचायत के 19 नंबर वार्ड महिला अनुसूचित जाति के लिये किया आरक्षित //ग्रामीणों में रोष तसवीर-18 में ग्रामीण संवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के घाट पहाड़पुर पंचायत के वार्ड नंबर 19 में महिला अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित कर दिये जाने को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देते हुये बताया है कि प्रपत्र -3 नियम 16 , 17 के आधार पर अनुसूचित जाति महिला के एक भी सदस्य नहीं होने के बावजूद आरक्षित कर दिया गया है. इस तरह के कार्य से पिछड़ी जाति के हक छीनने का काम किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड के लिये महिला उम्मीदवार फुलिया देवी पति ज्ञानदेव मंडल द्वारा नामांकण करने के साथ क्रमांक 272 के प्रपत्र 6 को भरकर दिये जाने के बाद जांच के बाद सही पाया गया. लेकिन बाद में निर्वाचन के लिये लंबित किया गया. ग्रामीणों ने मांग किया कि अविलंब वार्ड में सुधार कर अनुसूचित जाति से हटाकर पिछड़ी जाति महिला के लिये किये जाने की मांग किया है. ……………………………………बाॅक्स में पोड़ैयाहाट के डांड़े पंचायत के वार्ड संख्या 8 एवं 9 में भी गड़बड़ी कर अनुसूचित जाति को चुनाव लड़ने से रोका//ग्रामीणों ने आयोग को पत्र देकर लगाया मनमानी का आरोप तसवीर:19 में गोरेलाल यादव जिला में आवेदन देने आये संवाददाता, गोड्डा पिछले 2010 में हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पोड़ैयाहाट प्रखंड के डांड़े गांव में बड़े स्तर पर मतदाता सूची तथा वार्ड के काट छांट के कारण जिला परिषद तथा पंचायत व वार्ड के कई पद पर सुधार के बाद चुनाव कराया गया था. साथ ही साथ कर्मी को निलंबित कर दिया गया था. इस चुनाव में एक बार फिर इस तरह की स्थिति दुहरायी गयी है. पंचायत के वार्ड नंबर आठ के सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनाव आयोग को पत्र प्रेषित कर बताया है कि पंचायत के दो वार्ड के साथ कुल पांच वार्ड प्रभावित कर अनुसूचित जाति के लोगों को चुनाव से प्रतिबंधित किया गया है. ग्रामीणों ने बताया है कि पंचायत के वार्ड नंबर 8 की चोहद्दी को काटकर मतदाताओं को वार्ड नंबर 10 एवं 15 से जोड़ा गया है. जबकि वार्ड को काटने के बाद वार्ड नंबर 9 होना चाहिये. वहीं जिस वार्ड को 9 बनाया गया है जबकि हरिजन टोला के 272 मतदाता है. जबकि वार्ड नंबर 8 में कुल 292 मतदाता हैं. दोनों ही वार्ड को मिलकार अनुसूचित जाति के मतदता तथा चुनाव लड़ने की अनिवार्यता को भंग करने का काम किया गया है. बताया गया है कि पंचायत समिति के दो पदों में से भाग-एक में 1 से 9 तथा भाग दो में 10 से 19 तक के वार्ड को शामिल किया गया है. ग्रामीणों में गोरेलाल रविदास, विनोद रविदास, शेखर रविदास, शशि रविदास शहित सैकड़ों ग्रामीणों के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें