गोड्डा में मुखिया प्रत्याशी को पिकअप वाहन धक्का मार कर फरार// सिंबॉल लेने गोड्डा प्रखंड जा रहे थे // प्रत्याशी के साथ उनके दामाद भी हुए घायल//चिकित्सकों ने भागलपुर किया रेफर तस्वीर: 01 मुखिया पद के प्रत्याशी घायल अवस्था में ईलाजरत, 02 घायल प्रत्याशी के दामाद, 03 अस्पताल में लोगों की भीड़नगर प्रतिनिधि, गोड्डामुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड्डा भागलपुर मुख्य मार्ग में गुरूवार को पिकअप वाहन ने मुखिया पद के प्रत्याशी घनश्याम महतो 60 वर्ष को धक्का मार कर घायल कर दिया है. घटना में उनके दामाद अजय मांझी 36 वर्ष को भी काफी चोट आयी है. जानकारी के अनुसार खटनई पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी श्री महतो बाइक से खटनई से गोड्डा जा रहे थे. बाइक में उनके साथ उनका दामाद व बेटा चंदन कुमार था. इस क्रम में गोड्डा से पंजवारा की ओर जा रही अनियंत्रित पिकअप वाहन सिकटिया चूड़ा मील के पास धक्का मार कर फरार हो गया. घायलों को ऑटो से सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक सीएल वैद्य द्वारा प्रत्याशी व उनके दामाद को प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है.गोड्डा जा रहे थे प्रत्याशीगुरुवार को प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया के स्क्रूटनी कार्य पूरा होने के बाद गोड्डा प्रखंड परिसर में सिंबॉल वितरण किया जा रहा था. खटनई पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी श्री महतो गोड्डा ब्लॉक बेटा व दामाद के साथ सिंबॉल लाने के लिए जा रहे थे. इस क्रम में पिकअप वाहन की चपेट में आ गये.एक का पैर टूटाअनियंत्रित पिकअप वाहन के धक्के से ससुर व दामाद दोनों के पैर में अत्यधिक चोटें आयी हैं. दामाद का दाहिना पैर टूट गया है. जबकि ससुर के दाहिने पैर में काफी चोट बतायी जा रही है. सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डीएस डॉ डीके चौधरी द्वारा दोनों घायलों के पैर का कच्चा प्लास्टर कर भागलपुर भेजा गया है.पहुंचे भाजपा नेता व समर्थकसूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल में भाजपा के वरीय नेता अरूण कुमार साहा सहित मुखिया पद के प्रत्याशी के समर्थकों का हुजूम सदर अस्पताल पहुंचा. सभी लोगों द्वारा प्रत्याशी को ढांढस बंधाया गया.——————————-” घायलों का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.- जेड अली, थानेदार मुफस्सिल.
BREAKING NEWS
?????? ??? ?????? ????????? ?? ????? ???? ????? ??? ?? ????// ?????? ???? ?????? ?????? ?? ??? ?? // ????????? ?? ??? ???? ????? ?? ??? ????//?????????? ?? ??????? ???? ????
गोड्डा में मुखिया प्रत्याशी को पिकअप वाहन धक्का मार कर फरार// सिंबॉल लेने गोड्डा प्रखंड जा रहे थे // प्रत्याशी के साथ उनके दामाद भी हुए घायल//चिकित्सकों ने भागलपुर किया रेफर तस्वीर: 01 मुखिया पद के प्रत्याशी घायल अवस्था में ईलाजरत, 02 घायल प्रत्याशी के दामाद, 03 अस्पताल में लोगों की भीड़नगर प्रतिनिधि, गोड्डामुफस्सिल थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement