Advertisement
गोड्डा के शिक्षक को मिला सम्मान
गोड्डा : गोड्डा के शिक्षक विनय कुमार सिंह को राष्ट्रीय शिखर सम्मान से नवाजा गया है. श्री सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में संपन्न हुये स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये मिला है. मुर्शीदाबाद में आयोजित विवेकानंद […]
गोड्डा : गोड्डा के शिक्षक विनय कुमार सिंह को राष्ट्रीय शिखर सम्मान से नवाजा गया है. श्री सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में संपन्न हुये स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की 150वीं जयंती के अवसर पर उन्हें सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये मिला है. मुर्शीदाबाद में आयोजित विवेकानंद एजुकेशन कल्चरर एंड स्पोर्टस संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मान समारोह में गोड्डा के शिक्षक श्री सिंह को सम्मानित किया गया है.
श्री सिंह पथरगामा के लोगांय मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक पद पर प्रतिनियुक्त हैं. लेकिन वर्तमान समय में गोड्डा गर्ल्स हाई स्कूल में पठन-पाठन करा रहे हैं. श्री सिंह समय-समय पर जिला व जिले से बाहर भी कई शैक्षणिक सेमिनार में हिस्सा लेने जाते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार को लेकर स्पीच देते हैं. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर विकास हो सके इसके लिये वे प्रयत्नशील रहते हैं.
शिक्षक श्री सिंह ने गोड्डा जिले के सभी छात्र-छात्राओं को अपने गुरु का सम्मान कर मन से पढ़ाई करने की अपील की. शिक्षक श्री सिंह ने बताया कि मानद उपाधि से अलंकृत एवं विभूषित राष्ट्रीय शिखर सम्मान का प्रशस्ति पत्र केरला से आये एजुकेशर एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ जयचंद्र राज द्वारा उन्हें दिया गया है. जिले के प्रख्यात समाजसेवी भरत मंडल व गर्ल्स हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य महेश्वर मंडल ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement