28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ? ????? ????? ?? ?? ?? ???? ??? ????

ओके::बाबाजी व बड़का तालाब की अब तक नहीं हुई सफाई फ्लैग-पथरगामा के छठ घाटों का हाल -वर्षों से जमे कचरे में व्रतियों को करनी पड़ सकती है पूजा-लोगों में आक्रोश – पथरगामा के चिहारो पहाड़ स्थित बाबाजी तालाब , घाट पथरगामा के बड़का तालाब की अब तक नहीं हो पायी सफाई – लखनपहाड़ी तालाब की […]

ओके::बाबाजी व बड़का तालाब की अब तक नहीं हुई सफाई फ्लैग-पथरगामा के छठ घाटों का हाल -वर्षों से जमे कचरे में व्रतियों को करनी पड़ सकती है पूजा-लोगों में आक्रोश – पथरगामा के चिहारो पहाड़ स्थित बाबाजी तालाब , घाट पथरगामा के बड़का तालाब की अब तक नहीं हो पायी सफाई – लखनपहाड़ी तालाब की भी स्थिति अन्य तालाबों की तरह तसवीर- 17 एवं 18 में बाबाजी तालाब तथा बड़का तालाब प्रतिनिधि, पथरगामा लोक आस्था का महापर्व छठ आने में अब महज चंद हफ्ते ही शेष रह गये हैं. लेकिन अभी तक पथरगामा के छठ घाटों की सफाई नहीं हो पायी है. प्रखंड के बाबाजी तालाब छठ घाट व बड़का तालाब छठ घाट के आस-पास अभी भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ऐसे में पर्व को लेकर लोगों को चिंता सता रही है. अब तक छठ घाटों की सफाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. पथरगामा के ऐतिहासिक बाबाजी तालाब तथा घाट पथरगामा के बड़का तालाब में करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. क्या है स्थिति बाबाजी तालाब में करीब 60 वर्षों से व्रतियों द्वारा अर्ध्य दिया जा रहा है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. अब तक प्रखंड प्रशासन द्वारा छठ घाटों की सफाई नहीं करायी गयी है. इस कारण व्रतियों को परेशानी हो सकती है. पहं बड़का तालाब घाट पर करीब पांच सौ श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. यह भी तालाब व उसके आस-पास की साफ-सफाई नहीं की गयी है. वहीं लखनपहाड़ी के तालाब की भी स्थिति भी दयनीय है. अब तक तालाब की सफाई नहीं की गयी है. क्या कहते हैं लोगों छठ घाटों की सफाई नहीं होना दुखद बात है. प्रखंड प्रशासन उदासीन रवैया बनाये हुये है. -श्याम कुमार दास, ग्रामीण ……………………….पथरगामा के घाटों की सफाई अब तक नहीं करना दुख की बात है. पहले एक माह पूर्व ही सफाई हो जाती थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया है. – सुबोध कुमार, ग्रामीण …………………. छठ पर्व पर चुनाव बाधक बन गया है. चुनाव की वजह से धार्मिक पर्व पर प्रभाव पड़ रहा है. इस कारण अब तक घाटों की सफाई नहीं हो पायी है. – लव कुमार, ग्रामीण …………………….. छठ पर्व का समय नजदीक आ गया है. इस हालत में प्रखंड प्रशासन को अविलंब सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाना चाहिए. -मुकेश कुमार दास, ग्रामीण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें