24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ??? ?? ????? ??? ??? ?? ???? 13 ??????????? ?? ??? ????

ओके::दूसरे चरण के तीसरे दिन जिप के लिये 13 अभ्यर्थियों ने भरा परचा-तीसरे दिन महगामा, पथरगामा सहित बसंतराय प्रखंड में 152 मुखिया अभ्यर्थियों ने किया नामांकन-पंसस के लिये 141 ने भरा परचा तसवीर:03 अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद अभ्यर्थी का नामांकन लेतेप्रतिनिधि, गोड्डा द्वितीय चरण के तीसरे दिन जिला परिषद के लिये कुल […]

ओके::दूसरे चरण के तीसरे दिन जिप के लिये 13 अभ्यर्थियों ने भरा परचा-तीसरे दिन महगामा, पथरगामा सहित बसंतराय प्रखंड में 152 मुखिया अभ्यर्थियों ने किया नामांकन-पंसस के लिये 141 ने भरा परचा तसवीर:03 अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी जिला परिषद अभ्यर्थी का नामांकन लेतेप्रतिनिधि, गोड्डा द्वितीय चरण के तीसरे दिन जिला परिषद के लिये कुल 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिर्की ने अभ्यर्थियों का नामांकन लिया. तीसरे दिन महगामा के हारूण रशीद से नामांकन का खाता खुला. महगामा के जिला परिषद सीट के लिये तीसरे दिन कुल चार अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं बसंतराय प्रखंड से चार जबकि पथरगामा से पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा भरा है. द्वितीय चरण में नामांकन को लेकर अब तक 20 अभ्यर्थियों ने परचा भरा है. तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पांच नवंवबर तक होनी है. मुखिया के लिये 152 अभ्यर्थियों ने किया नामांकनमहगामा प्रतिनिधि के अनुसार मुखिया के लिये प्रखंड में उम्मीदवारों की भीड़ देखी गयी. तीसरे दिन 79 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी उदय कुमार ने मुखिया पद के लिये नामांकन पेपर दाखिल कराया. वहीं पथरगामा प्रतिनिधि के अनुसार 40 मुखिया व 71 वार्ड सदस्य के पद के लिये सोमवार को नामांकन दाखिल किया गया. जबकि बसंतराय प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में 33 मुखिया अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें 22 महिला अभ्यर्थियों ने परचा भरा है. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिये 66 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है.141 ने पंसस के लिये भरा परचावहीं अनुमंडल कार्यालय में भी नामांकन को लेकर सोमवार को काफी भीड़-भाड़ रही. देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही. पंचायत समिति सदस्य के लिये 141 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है…………………………………..जिला परिषद उम्मीदवारों की सूचीनाम जिप क्षेत्रहारूण रशीद महगामाशबनम खातून महगामारूपनारायण दास महगामाअंजली देवी पथरगामाप्रमोद सिंह बसंतरायसेमो खातुन महगामासुषमा देवी पथरगामापूनम देवी पथरगामाकैशर परवेज बसंतरायअक्षय भटट बसंतरायचुन्नी देवी पथरगामामहमूदा खातुन बसंतरायसंध्या रानी पथरगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें