ओके::स्क्रूटनी के बाद सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट में बचे 29 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ वैद्य, नाम वापसी आज-गोड्डा प्रखंड में स्क्रूटनी प्रक्रिया के बाद 265 मुखिया अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ वैद्य तसवीर:04 स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डा प्रथम चरण में नामांकन दाखिल कर चुके अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी सोमवार को अपर समाहर्ता के कार्यालय में की गयी. पोड़ैयाहाट तथा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के जिला परिषद सीट के लिये अपर समाहर्ता के कार्यायल में स्क्रूटनी की प्रक्रिया की गयी. जिला परिषद के उम्मीदवारों की मौजूदगी में नाम छंटनी की प्रक्रिया निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार तिर्की ने अपनायी है. स्क्रूटनी के बाद पोड़ैयाहाट के तीन सीट के लिये कुल 19 अभ्यर्थियों तथा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के लिये कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. निर्वाची पदाधिकारी श्री तिर्की ने बताया कि सभी उम्मीदवारों का नामांकन वैद्य पाया गया है. नाम वापसी की प्रक्रिया तीन व चार नवंबर तक अपनायी जायेगी. इसके बाद अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण कर दिया जायेगा. वहीं गोड्डा प्रखंड में भी स्क्रूटनी की प्रक्रिया की गयी. निर्वाची पदाधिकारी दीवाकर प्रसाद, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सरयू प्रसाद सिंह सहित पंकज कुमार व अन्य कर्मियों ने स्क्रूटनी को लेकर दिन भर माथापच्ची करते रहे. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि स्क्रूटनी के बाद वैद्य उम्मीदवारों की संख्या प्रकाशित की जा चुकी है. अब तक कुल 265 मुखिया का नामांकन वैद्य पाया गया है.मुखिया के कुछ उम्मीदवारों की सूचीनाम पंचायतपरमानंद साह कन्हवारागौत कुमार झा कन्हवारासुनील कुमार राउत कन्हवाराजागेश्वर मांझी कन्हवारापवन कुमार साह कन्हवाराजहांन आरा बीबी मखनीइंदु देवी मखनीदेमयंती देवी मखनीसदीया बीबी मखनीगुलफसा बीबी मखनीगीता देवी मखनीकंुती देवी मखनीकौशल्या देवी मखनी
???::????????? ?? ??? ??????????? ? ?????????? ??? ??? 29 ??????????? ?? ??????? ??? ?????, ??? ????? ??
ओके::स्क्रूटनी के बाद सुंदरपहाड़ी व पोड़ैयाहाट में बचे 29 अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ वैद्य, नाम वापसी आज-गोड्डा प्रखंड में स्क्रूटनी प्रक्रिया के बाद 265 मुखिया अभ्यर्थियों का नामांकन हुआ वैद्य तसवीर:04 स्क्रूटनी प्रक्रिया के दौरान निर्वाची पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डा प्रथम चरण में नामांकन दाखिल कर चुके अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी सोमवार को अपर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement