ओके::जांच में पायी व्यापक अनियमितताफ्लैग-सुंदर जलाशय जिर्णोद्धार कार्य में अनियमितता की जांच के लिये विभागीय विजलेंस की तीन सदस्यीय टीम पहुंची बोआरीजोर -अनियमितता को लेकर परिवाद दायर करने के बाद जांच टीम पहुंची-मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पर जतायी नाराजगी-सरकार को करेंगे रिपोर्ट – ऐंगल भी टूटा हुआ पाया, स्पेंडल के सौ फीट का काम नहीं हुआ तसवीर-19 में जांच करते विजलेंस टीम के सदस्य प्रतिनिधि, बोआरीजोर रविवार को बोआरीजोर स्थित सुंदर जलाशय के जिर्णोद्धार कार्य में बरती गयी व्यापक अनियमितता की जांच के लिये विभाग की तीन सदस्यीय विजलेंस टीम बोआरीजोर पहुंची. भौतिक जांच करने गयी विजलेंस की टीम का नेतृत्व केके तिवारी कर रहे थे. मामले में परिवाद दायर होने के बाद टीम जांच करने पहुंची है. जांच के दौरान व्यापक अनियमितता पायी गयी. मौके पर टीम के पदाधिकारियों ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया गया. बताया कि फाटक में लगाये गये सभी ऐंगल टूटे हुये हैं. साथ ही सौ फीट के स्पेंडल का काम भी नहीं किया गया है. इस कारण फाटक से लगातार पानी कर रिसाव हो रहा है. रिसाव के कारण हमेशा फाटक से नहर में पानी बेकार बह रहा है. जांच के दौरान नहर के पास के अन्य कार्य की भी जांच की गयी. मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता जांच के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रणधीर कुमार श्रीवास्तव पहुंचे और जिर्णोधार के कार्य को लेकर अपना पक्ष रखा. जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता पर नाराजगी जतायी. कहा कि प्राक्कलन से लेकर कार्य तक में सभी जगह अनियमितता बरती गयी है. सरकार को सौंपेगे रिपोर्ट जांच कर रहे टीम के सदस्यों ने बताया कि घोर अनियमितता है. इसकी रिपोर्ट सरकार को करेंगे.
BREAKING NEWS
???::???? ??? ???? ?????? ?????????
ओके::जांच में पायी व्यापक अनियमितताफ्लैग-सुंदर जलाशय जिर्णोद्धार कार्य में अनियमितता की जांच के लिये विभागीय विजलेंस की तीन सदस्यीय टीम पहुंची बोआरीजोर -अनियमितता को लेकर परिवाद दायर करने के बाद जांच टीम पहुंची-मौके पर सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता पर जतायी नाराजगी-सरकार को करेंगे रिपोर्ट – ऐंगल भी टूटा हुआ पाया, स्पेंडल के सौ फीट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement