17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ??????? ???? ????? ??? ????? ????? ?? ????

ओके :: बसंतराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठकदोनों समुदाय से आपसी सौहार्द कायम करने की अपील तस्वीर: 18 बैठक में उपस्थित भीड़ प्रतिनिध, बसंतराय बसंतराय थाना परिसर में रविर को शांति समिति की बैठक हुई. इस दौैरान पिछले दिनों बसंतराय में दो समुदाय के बीच हुई झड़प मामले को लेकर प्रशासन की ओर […]

ओके :: बसंतराय थाना परिसर में शांति समिति की बैठकदोनों समुदाय से आपसी सौहार्द कायम करने की अपील तस्वीर: 18 बैठक में उपस्थित भीड़ प्रतिनिध, बसंतराय बसंतराय थाना परिसर में रविर को शांति समिति की बैठक हुई. इस दौैरान पिछले दिनों बसंतराय में दो समुदाय के बीच हुई झड़प मामले को लेकर प्रशासन की ओर से सौहार्द बनाने का प्रयास किया गया. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि बसंतराय में घटना होने के एक सप्ताह के बाद स्थानीय विधायक की नींद खुली है. यहां किसी कारणवश आपसी सौहार्द टूट गया था तो स्थानीय विधायक का दायित्व बनता था कि पहल कर सौहार्द कायम करते. जनप्रतिनिधि को जनता चुनती है. जनता के सुख दुख के समय जनप्रतिनिधि को शांतिपूर्ण माहौल कायम करने में अहम भूमिका निभानी चाहिए थी. ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी बसंतराय क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम थी, उसी तरह आगे भी रहेगी. ग्रामीणों ने बसंतराय तालाब के चारों ओर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की मांग की. कहा तालाब के चारों ओर कोई अतिक्रमण नहीं होता तो इस तरह की कोई बात ही नहीं होती. वहीं स्थानीय विधायक रघुनंदन मंडल ने भी अपनी बातों को रखी. बैठक में एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, बीडीओ रामबालक कुमार, थाना प्रभारी संजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर कासिम अली खान, राजेश झा, प्रमोद झा, महाप्रसाद झा, कमल प्रसाद लोहारका, सीताराम खेतान, अरुण कुमार मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, बांके लोहारका, बॉबी चौधरी, कैलाश पंडित, सुनील साह, राजकुमार साह, गौरीशंकर साह, मंटू खेतान, दिलीप कुमार साह, अमीन असरफ, अब्दुल बहाव शम्स, नूर मोहम्मद, मुर्शीद सिद्दीकी, अनजर अहमद, इरफान आलम, ऐहतेशामुल हक, आलमगीर आलम, आलमगीर परवेज, इब्राहिम प्रधान, फारूख आजम, इकराम आलम आदि उपस्थित थे. इधर, प्रशासन की ओर से दोनों समुदाय से आपसी सौहार्द कायम रखने की अील की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें