ओके::निर्विरोध अध्यक्ष बने मनोज फ्लैग-राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ सी संवर्ग का संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन -सर्किल सचिव बने विनोद तसवीर:06 अधिवेशन में बोलते आये प्रांतीय नेताप्रतिनिधि, गोड्डा राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ सी संवर्ग का संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन वृंदावन में किया गया. अधिवेशन के बाद प्रांतीय स्तर पर कर्मचारी नेताओं का चयन किया गया. विभिन्न जिलों से आये डाककर्मियों ने सर्वसम्मति से नयी कमेटी का चुनाव किया. जिसमे मनोज कुमार साह को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना गया. जबकि विनोद कुमार यादव को सर्किल सचिव बनाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष जयराम सिंह, अवधेश कुमार व चितरंजन दास को बनाया गया है. इसके अलावे सहायक सर्किल सचिव के पद पर अमरेंद्र कुमार सिंह, जेके सिन्हा,अयोध्या नारायण सिंह, मो अल्ताफ व केपी सिंह को सर्वसम्मति से रखा गया है. वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर निशांत कुमार, दामोदर दास संगठन सचिव रवि कुमार, बीएन सिंह व आरपी सिंह का चयन किया गया है. इसके अलावे कार्यकारिणी में अन्य सदस्यों को भी रखा गया है………………………………………………………..सरकारी विभागों के निजीकरण व निगमीकरण पर रोक लगाने की मांगप्रांतीय अधिवेशन में जुटे डाककर्मियों ने इस मौके पर सरकारी विभागों के निजीकरण व निगमीकरण पर रोक लगाने की मांग की है. अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि देश स्तर पर अधिवेशन में इस आवाज को प्रमुखता से उठाने का काम किया जायेगा. बताया कि डाक कर्मियों की प्रमुख मांगें सातवें वेतन आयोग को लागू करने को लेकर है. बताया कि सातवां वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू करने की मांग को लेकर संघ प्रमुखता से लड़ाई लड़ेगा. इसके अलावे नयी पेंशन योजना को लागू करने, सभी खाली पदों पर भरती करने, बोनस सिलिंग में वृद्धि व जर्जर डाकघरों को नये सिरे से बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत करने की मांग, डाकघरों में आधारभूत संरचना की उपलब्धता, मजदूर विरोधी श्रम कानूनों का खात्मा, सभी खाली पदों को भरने सहित अन्य मांगों को जुटे डाककर्मियों ने अधिवेशन के माध्यम से प्रमुखता से रखा है.
BREAKING NEWS
???::????????? ??????? ??? ????
ओके::निर्विरोध अध्यक्ष बने मनोज फ्लैग-राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ सी संवर्ग का संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन -सर्किल सचिव बने विनोद तसवीर:06 अधिवेशन में बोलते आये प्रांतीय नेताप्रतिनिधि, गोड्डा राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ सी संवर्ग का संयुक्त प्रांतीय अधिवेशन वृंदावन में किया गया. अधिवेशन के बाद प्रांतीय स्तर पर कर्मचारी नेताओं का चयन किया गया. विभिन्न जिलों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement