ओके::नाराज ग्रामीणों ने एमओ को घेरा फ्लैग-कालाबाजारी के लिये जा रहा जविप्र दुकान का 76 बोरा चावल हुआ जब्तबीडीओ व पुलिस की पहल पर माने ग्रामीणडीलर पर कार्रवाई की मांगमहगामा के वंशीपुर गांव से कालाबाजारी के लिये चावल की बोरियां गोड्डा ले जायी जा रही थी रास्ते में पिकअप वैन पलटा दुर्घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणबीडीओ को सूचना दी तब जाकर हुआ मामले का उद्भेदन वाहन चालक व वाहन संख्या जेएच 17 बी 7302 के खिलाफ मामला दर्ज तसवीर: 19 एमओ का घेराव करते ग्रामीण, 20 पिकअप वैन पर लदा चावलप्रतिनिधि, महगामा महगामा में कालाबाजारी के लिये ले जा रहे जविप्र के दुकान के चावल को जब्त कर लिया गया है. मामला प्रखंड के वंशीपुर गांव का बताया जाता है. बताया जाता है कि वंशीपुर गांव के डीलर के दुकान से चावल की बोरियों को लाद कर गोड्डा ले जाया जा रहा था. चावल पिकअप वैन पर लदा था. पिकअप वैन पर चावल की कुल 76 बोरियां लदी थी. चोरी-छिपे चावल ले जाने के क्रम में वैन वंशीपुर मोड़ के पास पलट गया. इसी बीच जमा लोगों ने वैन पर लदे बोरियो को देख लिया. बोरियों पर एफसीआइ का मुहर लगा था. जुटे ग्रामीणों ने ही बीडीओ को इसकी सूचना दी. बीडीओ के साथ एमओ भी मौके पर पहुंचे. बीडीओ व एमओ ने ही बोरियों को देखकर सरकारी चावल की पुष्टि की. फिलहाल महगामा एमओ के बयान पर महगामा थाना में सरकारी चावल की चोरी-छिपे कालाबाजारी में वाहन चालक व वाहन संख्या जेएच 17 बी 7302 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं चावल की कुल बोरियों को भी जब्त कर रखा गया है.नाराज ग्रामीणों ने एमओ को बनाया बंधक, डीलर पर कार्रवाई की मांगजांच के लिये पहुंचे एमओ विवेकानंद पांडेय को नाराज ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों ने घंटों एमओ को घेरे रखा. ग्रामीणों ने एमओ पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर व एमओ गरीबों के निवाले को छीनने का काम कर रहे हैं. गरीबों के चावल को डीलर की मिलीभगत से बेचने का काम किया जाता है. जुटे ग्रामीणों ने डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. कहा कि यदि डीलर पर एमओ कार्रवाई नहीं करते हैं तो उपायुक्त को मामले से अवगत कराया जायेगा.
???::????? ????????? ?? ??? ?? ????
ओके::नाराज ग्रामीणों ने एमओ को घेरा फ्लैग-कालाबाजारी के लिये जा रहा जविप्र दुकान का 76 बोरा चावल हुआ जब्तबीडीओ व पुलिस की पहल पर माने ग्रामीणडीलर पर कार्रवाई की मांगमहगामा के वंशीपुर गांव से कालाबाजारी के लिये चावल की बोरियां गोड्डा ले जायी जा रही थी रास्ते में पिकअप वैन पलटा दुर्घटना के बाद पहुंचे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement