29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ??? ?? ????????? ??? ???? ????? ?? ?? ???????? ???? ????

ओके::प्रथम चरण के स्क्रूटनी में जिला परिषद के दो अभ्यर्थी हुये बाहर-गोड्डा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिये कारी इजहार अशरफ व प्रेमलाल रविदास का नामांकन रद्द -मुखिया के दो प्रत्याशी का हुआ नामांकन रद्द -मुखिया पद के लिये खटनई पंचायत के उस्मान गणि सिद्विकी का नामांकन रद्द किया है-पोड़ैयाहाट के पसई पंचायत के […]

ओके::प्रथम चरण के स्क्रूटनी में जिला परिषद के दो अभ्यर्थी हुये बाहर-गोड्डा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिये कारी इजहार अशरफ व प्रेमलाल रविदास का नामांकन रद्द -मुखिया के दो प्रत्याशी का हुआ नामांकन रद्द -मुखिया पद के लिये खटनई पंचायत के उस्मान गणि सिद्विकी का नामांकन रद्द किया है-पोड़ैयाहाट के पसई पंचायत के परमीला देवी का नामांकन मुखिया अभ्यर्थी के लिये रद्दतसवीर:11 में स्क्रूटनी करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, गोड्डा/पोड़ैयाहाटप्रथम चरण के स्क्रूटनी की प्रक्रिया शनिवार को हुई. जिसमे जिला परिषद के दो अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसी अनिल कुमार तिर्की ने दोनों उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करते हुये बचे हुये अभ्यर्थियों की सूची जारी की. निर्वाची पदाधिकारी श्री तिर्की ने बताया कि गोड्डा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिये कारी इजहार अशरफ व प्रेमलाल रविदास का नामांकन रद्द किया गया. कारी इजहार का हस्ताक्षर नामांकन प्रपत्र में नहीं होने के कारण नामांकन को रद्द कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर अन्य पिछड़ा वर्ग से जाति प्रमाण पत्र नहीं देने पर श्री रविदास की उम्मीदवारी को अवैद्य घोषित कर दिया गया. नामांकन रद्द करने के बाद अब तक बचे कुल उम्मीदवारों की संख्या 56 है. वहीं श्री तिर्की ने बताया कि पोड़ैयाहाट तथा सुंदरपहाड़ी में नामांकन प्रक्रिया ठीक रहा. …………………………………………………मुखिया के लिये दो का हुआ नामांकन रद्द वहीं गोड्डा व पोड़ैयाहाट प्रखंड में मुखिया पद पर दो मुखिया का नामांकन रद्द कर दिया गया है. गोड्डा के कुल 17 पंचायतों के लिये शनिवार को स्क्रूटनी की गयी. जिसमे खटनई पंचायत के उस्मान गणि सिद्विकी का नामांकन रद्द कर दिया गया है. निर्वाची पदाधिकारी दीवाकर प्रसाद ने बताया कि निर्वाचन व्यय का ब्योरा नहीं सौंपे जाने पर राज्य चुनाव आयोग के सूचना के बाद नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं पोड़ैयाहाट प्रतिनिधि के अनुसार पसई पंचायत के परमीला देवी का नामांकन मुखिया अभ्यर्थी के लिये रद्द कर दिया गया. प्रमीला देवी आंगनबाड़ी सहायिका के रूप मे कार्यरत हैं. पौड़ैयाहाट में शनिवार को कुल 15 पंचायतों के स्क्रूटनी का काम किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें