गोड्डा : देवदांड़ थाना क्षेत्र के कुंडादह गांव में 12 साल की युवती से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. सोमवार को देवदांड़ थानेदार द्वारा युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
गांव के ही नरेश बासकी पर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है. बताया जाता है कि कुंडादह गांव के बहियार में पशु चरा रही युवती से नरेश बासकी ने मुंह काला किया है. मामले को लेकर पुलिस हर पहलू पर छानबीन कर रही है.
‘‘ दुष्कर्म के मामले में नाबालिग का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
-अरुण रजक, थानेदार, देवदांड़