Advertisement
तालाब में डूबे भाई-बहन गंभीर
महगामा : शनिवार को महगामा थाना क्षेत्र के नयानगर मध्य विद्यालय से सटे तालाब में दो भाई बहन डूब गये. डूबे भाई-बहन का नाम छह वर्षीय सबीना खातून व चार वर्षीय मो दिलशाद है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला. तालाब से निकलने के बाद दोनों बच्चे काफी डरे-सहमे थे. दोनों […]
महगामा : शनिवार को महगामा थाना क्षेत्र के नयानगर मध्य विद्यालय से सटे तालाब में दो भाई बहन डूब गये. डूबे भाई-बहन का नाम छह वर्षीय सबीना खातून व चार वर्षीय मो दिलशाद है. ग्रामीणों ने आनन-फानन में डूबे दोनों बच्चों को बाहर निकाला.
तालाब से निकलने के बाद दोनों बच्चे काफी डरे-सहमे थे. दोनों बच्चों का इलाज प्राइवेट क्लिनिक में कराया गया. इस दुर्घटना में मो दिलशाद गंभीर रूप से घायल है. हालांकि इलाज किया जा रहा है फिलहाल उसकी हालत सामान्य है.
कहां गये थे बच्चे : बच्चे स्कूल पढ़ने गये थे. करीब सुबह के 10:30 बजे दोनों बच्चे विद्यालय शौच करने गये थे. इसी बीच पैर फिसल जाने के कारण दोनों बच्चे पोखर में जा गिरे. इस घटना को लेकर जुटे ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक जियाउन निशा के खिलाफ रोष जाहिर किया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीसी से की है. बताया कि विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था है फिर भी बच्चों को शौच के लिये खुले स्थान पर भेजा जाता है. शिकायत पर डीसी हर्ष मंगला ने जांच के लिये बीडीओ उदय कुमार को भेजा है. बीडीओ ने घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच की.
बीडीओ ने दी रिपोर्ट
उपायुक्त के आदेश पर जांच करने पहुंचे बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को लापरवाह बताते हुये बीइइओ को कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. कहा कि लापरवाही प्रधानाध्यापक के स्तर से हुई है. बाहर शौच करने का आदेश नहीं दिया जाता तो ऐसी घटना नहीं घटती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement