-डीसी, डीडीसी व बीडीओ को सौंपा आवेदन-लालपुर व मालिनी ग्राम के बीच अवस्थित है टांड़-सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत में सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत में सरकारी राशि के दुरुपयोग को लेकर वार्ड नंबर एक व दो के ग्रामीणों ने उपायुक्त, उपविकास आयुक्त व बीडीओ को आवेदन सौंपा है. दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मालिनी एवं लालपुर गांव के बीच लगभग 25 फुट चौड़ा टांड़ है. टांड़ से बरसात में कई मौजा जैसे मालिनी, लालपुर, हरिपुर, चकवा, अमडीहा का पानी निकलता है. लेकिन बीच टांड़ में ही डेढ फुट चौड़ी नाली का निर्माण कुछ बिचौलियों द्वारा कराया जा रहा है. 25 फुट चौड़ी एवं लगभग 500 फुट की लंबाई की टांड़ में बीच से 100 फुट लंबी एवं डेढ़ फुट चौड़ी नाली का औचित्य समझ से परे है. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी बिचौलिया काम को अंजाम देने में लगे हैं. सोमवार को ग्रामीणों ने आवेदन देकर काम बंद कराने एवं सक्षम अधिकारी से मामले की जांच कराने की मांग की है.—————————–नक्शा में टांड़ की लंबाई 500 फुट से अधिक है. कहीं पर 20 फुट तो कहीं पर 26.27 फुट तक है. ऐसे में नाली निर्माण सिर्फ सरकारी राशि का दुरुपयोग है. -श्यामल ठाकुर, वार्ड सदस्य, वार्ड नंबर 01.——————————-किसी भी दृष्टिकोण से जन उपयोगी योजना नहीं है. इससे बिचौलिया को छोड़ कर किसी का भला नहीं होना है. -बेबी देवी, वार्ड सदस्य, वार्ड नंबर 02.——————————-किस योजना से निर्माण हो रहा है. मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.-नीलम देवी, उप मुखिया, मछिया सिमरडा पंचायत.
BREAKING NEWS
ओके::फ्लैग-टांड़ के बीच हो रहा नाली का निर्माण
-डीसी, डीडीसी व बीडीओ को सौंपा आवेदन-लालपुर व मालिनी ग्राम के बीच अवस्थित है टांड़-सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत में सरकारी राशि का हो रहा दुरुपयोग कोर्ट प्रतिनिधि, गोड्डा सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत में सरकारी राशि के दुरुपयोग को लेकर वार्ड नंबर एक व दो के ग्रामीणों ने उपायुक्त, उपविकास आयुक्त व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement