तस्वीर: 12 डीसी कार्यालय में ओलावृष्टि लाभुकनगर प्रतिनिधि,गोड्डाओला वृष्टि से प्रभावित पीडि़त परिवारों ने सोमवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा से मुआवजा दिये जाने की गुहार लगायी हैं. पथरगामा प्रखंड के पथरगामा पंचायत अंतर्गत गंगटा कला गांव के सिंघेयडीह माल के 22 लाभुकों ने मुआवजा दिये जाने क ो लेकर डीसी को आवेदन सौंपा हैं. दिये आवेदन में पीडि़तों ने बताया कि 30 मार्च 2015 को आंधी-तूफान व ओला वृष्टि से मकान व फसलों की भारी क्षतिग्रस्त हुई थी. मुआवजे के रूप में कुछ लाभुकों को 17,600 रुपया मुआवजा दिया गया. लेकिन अभी तक शेष बचे लाभुकों को मुआवजा नहीं दिया गया है. लाभुकों ने बताया कि ओला वृष्टि के सही पीडि़तों को लाभ न देकर संपन्न लोगों को मुआवजा का लाभ पंचायत प्रतिनिधि, ग्राम सवेक की मिली भगत से दिया जा रहा है. ग्रामीण ललिता देवी, संदीप मंडल, मोसमात रीता, अनिता देवी, मीना देवी, कल्पना देवी, सकुंतला मोसमात, शांति देवी, हीरा देवी, सलाउद्दीन अंसारी, वसीर अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, जैनुल मोसमात, राधा देवी, अरविंद मंडल, दिलीप मंडल, पुतुल देवी, जयकांत मंडल, उषा देवी, फेकू लाल मंडल, पानो देवी ने डीसी से मुआवजा की मांग की है.
ओके….. ओला वृष्टि से प्रभावित किसानों ने डीसी से लगायी मुआवजा की गुहार
तस्वीर: 12 डीसी कार्यालय में ओलावृष्टि लाभुकनगर प्रतिनिधि,गोड्डाओला वृष्टि से प्रभावित पीडि़त परिवारों ने सोमवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा से मुआवजा दिये जाने की गुहार लगायी हैं. पथरगामा प्रखंड के पथरगामा पंचायत अंतर्गत गंगटा कला गांव के सिंघेयडीह माल के 22 लाभुकों ने मुआवजा दिये जाने क ो लेकर डीसी को आवेदन सौंपा हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement