21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :: जिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

25 मई को घूमेगा जिले में कृषि जागरूकता रथप्रतिनिधि, गोड्डाजिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को संयुक्त भवन में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता आत्मा के परियोजना उपनिदेशक राकेश कुमार सिंह ने की. इस दौरान आत्मा द्वारा संचालित, केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को सफल बनाये जाने आदि पर चर्चा की गयी. श्री सिंह ने बताया कि साल […]

25 मई को घूमेगा जिले में कृषि जागरूकता रथप्रतिनिधि, गोड्डाजिलास्तरीय सलाहकार समिति की बैठक शनिवार को संयुक्त भवन में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता आत्मा के परियोजना उपनिदेशक राकेश कुमार सिंह ने की. इस दौरान आत्मा द्वारा संचालित, केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं को सफल बनाये जाने आदि पर चर्चा की गयी. श्री सिंह ने बताया कि साल भर में जिले में हुई एक्विटी को जिलास्तर पर तैयार की जाती है. सलाहकार समिति के माध्यम से किसानों के बीच प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण, परिभ्रमण व प्रचार प्रसार आदि को लेकर जानकारी दी गयी. किसानों ने भी औषधीय पौधों को उपजाये जाने सहित मार्केटिंग आदि पर भी अपनी ओर से सुझाव रखा.25 मई से घूमेगा रथ परियोजना उपनिदेशक श्री सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में कृषि जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार रथ घूमेगा. इसी क्रम में यह रथ 25 मई को गोड्डा आयेगा, जो पूरे जिले में आठ जून तक रहेगा. कहा कि रथ के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जायेगा.बनायी जायेगी कृषक समितियांवहीं श्री सिंह ने जुटे कृषकों के बीच कृषक समितियों को बनाये जाने पर बल दिया. बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर प्रत्येक गांव में कृषक समितियों को गठित किया जाना है. ताकि किसान अपने क्षेत्र के हिसाब से लाभकारी व हितकारी योजना का चयन कर जिले को भेजे. सभी गांव के संबंधित किसान मित्र इस समिति के संयोजक होंगे. इस मौके पर आत्मा कर्मी वीरेंद्र प्रताप वर्मा, मुनेश्वर आदि मौजूद थे…………………..तसवीर: 27 बताते आत्मा के परियोजना उपनिदेशक राकेश सिंह, 28कृषि वैज्ञानिक राजपाल सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें