21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अेके :: मामला लोहंडिया में शव दफन करने का

बोआरीजोर. ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया पुनर्वास स्थल में शव दफन कि ये जाने के मामले को लेकर दोनों तरफ से ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ललमटिया थाना के एएसआइ विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि कांड संख्या 48/15 के तहत इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक एसए राव यादव ने मामला दर्ज कराते […]

बोआरीजोर. ललमटिया थाना क्षेत्र के लोहंडिया पुनर्वास स्थल में शव दफन कि ये जाने के मामले को लेकर दोनों तरफ से ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ललमटिया थाना के एएसआइ विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि कांड संख्या 48/15 के तहत इसीएल के मुख्य महाप्रबंधक एसए राव यादव ने मामला दर्ज कराते हुए रणधीर गुप्ता, रमेश गुप्ता, सोनू कुमार, दिलीप गुप्ता पर लोहंडिया साइट में वार्ता के दौरान धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया है. वहीं कांड संख्या 49/15 के तहत लोहंडिया के ग्रामीण रमेश गुप्ता ने सीजीएम अखिलेश पांडेय, एसए राव यादव, आर अमिताभ, एसपी चौधरी, एस डीवर पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. उसके बताया कि लोहंडिया जमाबंदी नंबर 33, रकवा 2 बीघा, 07 कट्टा, 02 धूर जमीन उसकी है. जमीन पर धार्मिक स्थल है व चबूतरा बना हुआ है. इस जमीन पर एक माह पूर्व भोड़ाय साइट का शव लाकर दफन कर दिया गया है. इसका विरोध किया गया था तो उलटे इसीएल ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें