-251 कन्या व महिलाओं ने सर पर कलश लिए पंचायत क ा किया भ्रमण-जयकारों से गंुजायमान हुआ पंचायत-एक पाली में होगा प्रवचनप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा प्रखंड के ढोड़ा पंचायत अंतर्गत मेघनाद गांव में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल से 251 कन्या व महिलाओं ने सर पर कलश लिए पूरे पंचायत का भ्रमण किया. भ्रमण के पश्चात मेघनाद गांव के तालाब में कलश भराई की गयी. इसके बाद तालाब की परिक्रमा करते हुए कलश शोभा यात्रा जयकारों के बीच ढोड़ा यज्ञ स्थल पहुंचा. यज्ञ स्थल पर स्वामी मधुसूदनाचार्य द्वारा विधि विधान से कलश स्थापना किया गया. नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर एक पाली में प्रवचन स्वामी मधुसूदनाचार्य द्वारा किया जायेगा. कहलगांव से आये स्वामी द्वारा श्रद्धालुओं क ो प्रवचन का अमृतपान कराया जायेगा.श्रद्धालुओं के सेवा में लगे हैं आयोजन मंडली के सदस्यनौ दिवसीय कथा को लेकर आयोजन मंडली के सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा की जायेगी. अध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, पानी आदि की व्यवस्था पूजा समिति सदस्यों द्वारा किया जा रहा है. समिति में मिलटन कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार सिंह, रूपेश कुमार, अंकित कुमार, गौरव सिंह, कौशल कुमार आदि उपस्थित थे……………तस्वीर: 19 व 20 शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु.
ओके….. ढोड़ा पंचायत में निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा
-251 कन्या व महिलाओं ने सर पर कलश लिए पंचायत क ा किया भ्रमण-जयकारों से गंुजायमान हुआ पंचायत-एक पाली में होगा प्रवचनप्रतिनिधि, मेहरमामेहरमा प्रखंड के ढोड़ा पंचायत अंतर्गत मेघनाद गांव में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यज्ञ स्थल से 251 कन्या व महिलाओं ने सर पर कलश लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement