–प्रमुख सहित अन्य तीन पर सरकारी कामकाज मे बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज –बरखास्त रोजगार सेवक ने भी बीडीओ पर हरिजन अत्याचार अधिनियम का मामला दर्ज करायाप्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया व प्रमुख के बीच गुरुवार को हुए विवाद के बाद शुक्र वार को नगर थाना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया ने प्रमुख नीलम देवी सहित प्रमुख पति दिनेश यादव, पंसस अवधेश पासवान, पंसस सुधीर मंडल व बरखास्त रोजगार सेवक हरेराम रविदास पर गाली-गलौज करने, सरकारी काम-काज मे बाधा पहुंचाने एवं दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. थाने में लिखित शिकायत करते हुए बीडीओ ने कहा कि वह प्रखंड कार्यालय में सरकारी काम-काज निबटा रही थीं. इसी दौरान बरखास्त रोजगार सेवक हरेराम रविदास पहुंचा और बरखास्गी को मुक्त करते हुए अपने पक्ष में डीसी को प्रतिवेदन भेजने का दबाव बनाया. ऐसा नहीं करने पर हरिजन एक्ट मे फंसा देने की धमकी भी दी. इस पर अन्य आरोपितों ने भी दबाव बनाया. कहा कि किसी तरह अपने कक्ष से निकल कर पंचायती राज कार्यालय जा कर अपनी जान बचायी. बाद में आये अंचलाधिकारी ने बीडीओ को बंद कमरे से बाहर किया. वहीं दूसरी ओर से बरखास्त रोजगार सेवक हरेराम रविदास ने भी बीडीओ पर जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर प्रखंड कार्यालय से बाहर जाने को कहा है. मामले को लेकर बरखास्त रोजगार सेवक ने भी बीडीओ पर हरिजन अत्याचार अधिनियम का मामला दर्ज कराया है. ” प्राप्त आवेदन पर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों पर कार्रवाई होगी. -अरुण कुमार राय, इंस्पेक्टर, नगर प्रभाग
BREAKING NEWS
ओके::गोड्डा बीडीओ व प्रमुख विवाद में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
–प्रमुख सहित अन्य तीन पर सरकारी कामकाज मे बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज –बरखास्त रोजगार सेवक ने भी बीडीओ पर हरिजन अत्याचार अधिनियम का मामला दर्ज करायाप्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया व प्रमुख के बीच गुरुवार को हुए विवाद के बाद शुक्र वार को नगर थाना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement