मेहरमा: बलबड्डा थाना की पुलिस ने तीन वर्ष से फरार हत्यारोपित जयनंदन गोस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी महादेव यादव ने कहा कि धोरैया थाना कांड संख्या 182/12 में नामजद हत्यारोपित जयनंदन गोस्वामी पर सेवानिवृत्त फौजी चाचा सिया शरण गोस्वामी की हत्या करने का आरोप है.
नामजद अभियुक्त तीन वर्ष से फरार था. धनकुडि़या पंचायत के धनकु डि़या गांव में अपने ससुराल में नामजद अभियुक्त साधु के वेश-भूषा में रह रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर धनकुडि़या गांव से हत्यारोपित को गिरफ्तार कर गोड्डा मंडल कारा भेज दिया है.