-गोड्डा सब स्टेशन में लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर-कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर से होती थी सप्लाई-ओवरलोड होने के कारण शाम में आपूर्ति हो जाती थी बाधित तसवीर: 13 ट्रांसफॉर्मर कीप्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा शहर में बिजली की किल्लत से जल्द ही शहरवासियों को निजात मिलेगी. इसके लिए गोड्डा सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. ट्रांसफॉर्मर लग जाने के बाद शहरवासियों को अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या से राहत मिलेगी. मालूम हो कि इसके पूर्व शहरवासियों को पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई की जाती थी. जो शहर में सप्लाइ के लिए क्षमता के अनुरूप नहीं थी. शहर में आपूर्ति कम व खपत ज्यादा होने से यह परेशानी हो रही है. पर्याप्त सप्लाइ के लिए पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर नाकाफी था. जिसके कारण आये दिन शाम में पावर कट की समस्या होती थी. जिससे शाम होते ही बिजली गुल हो जाती थी. लोड बढ़ने पर बिजली ट्रिप कर जाता था. गोड्डा सब स्टेशन के लिए 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जरूरी था. इसकी मांग कई बार की गयी थी. अब ट्रांसफॉर्मर आ जाने से परेशानी दूर होने की संभावना है…………………………………………………….अगले चार दिनों में इंस्टॉल होगा ट्रांसफॉर्मरट्रांसफॉर्मर अगले चार दिनों में इंस्टॉल हो जायेगा. हालांकि विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर को लगाये जाने के लिए शनिवार का दिन तय किया गया था. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने में कम से कम 36 घंटे का समय लगेगा. ……………………………………………..”ट्रांसफॉर्मर को लगाये जाने के बाद समस्या दूर होगी. जल्द ही ट्रांसफॉर्मर को लगाया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है.”-गोपाल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग
BREAKING NEWS
ओके…. गोड्डा शहर को मिलेगी निर्बाध बिजली
-गोड्डा सब स्टेशन में लगेगा 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर-कम क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर से होती थी सप्लाई-ओवरलोड होने के कारण शाम में आपूर्ति हो जाती थी बाधित तसवीर: 13 ट्रांसफॉर्मर कीप्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा शहर में बिजली की किल्लत से जल्द ही शहरवासियों को निजात मिलेगी. इसके लिए गोड्डा सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. ट्रांसफॉर्मर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement