तसवीर-32 से 39 तक रिनेम कर चिकित्सकों की तसवीर संवाददाता, गोड्डानिंदनीय घटना है. अपरिचित लोगों के साथ कॉल पर जाना अब असंभव है. डॉक्टर व रोगी का संबंध विश्वास का होता है. -डॉ राम जी भगत, डीएमओ सह अध्यक्ष आइएमए घटना के बाद से चिकित्सकों में भय का माहौल है. अब सिर्फ अस्पताल व क्लिीनिक में ही रोगियों का इलाज करेंगे. किसी के कॉल पर नहीं जायेंगे.-डॉ ताराशंकर झा , सदर अस्पताल गोड्डा मानवीय संवेदना तार-तार हुई है. कॉल पर जाने की बात पर अब अंदर से घबराहट होने लगी है. इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसको लेकर कठोर कदम उठाने की जरूरत है.-डॉ रामप्रसाद, सचिव आइएमए रोगी तथा डॉक्टर का संबंध विश्वास का होता है. बावजूद इस तरह की घटना ने चिकित्सकों के समाज को झकझोरने का काम किया है.-डॉ अशोक कुमार, वरीय चिकित्सक कॉल पर जायेंगे पर सावधानी बरतने का हर संभव प्रयास करेंगे. -डॉ दिलीप कुमार चौधरी, सदर अस्पताल गोड्डा इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. चिकित्सक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. -डॉ अमित कु मार, चर्म रोग विशेषज्ञ गोड्डा बार-बार चिकित्सकों के साथ इस तरह की घटना होने से चिकित्सकों में भय का माहौल है. सरकार को सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करानी चाहिए. -डॉ अनंत कुमार झा, शिशु रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल जिस तरह से गुमला में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया है कोई नयी बात नहीं है. बार बार ऐसे मामले आने के बावजूद सरकार चिकित्सकों के सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है. – डॉ नूरूद्दीन शेख, शल्य चिकित्सक, गोड्डा प्राइवेट अस्पताल
ओके::चिकित्सकों की प्रतिक्रिया
तसवीर-32 से 39 तक रिनेम कर चिकित्सकों की तसवीर संवाददाता, गोड्डानिंदनीय घटना है. अपरिचित लोगों के साथ कॉल पर जाना अब असंभव है. डॉक्टर व रोगी का संबंध विश्वास का होता है. -डॉ राम जी भगत, डीएमओ सह अध्यक्ष आइएमए घटना के बाद से चिकित्सकों में भय का माहौल है. अब सिर्फ अस्पताल व क्लिीनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement