21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-गोड्डा में बेरोक टोक बेचा जा रहा मानक को ताक पर रख कर बोतल बंद पानी

–मानक ब्यूरो को ताक पर रख कर लोगों को धड़ल्ले से पिलाया जा रहा है पानी–सरकार को हो रही लाखों की राजस्व हानि -शहर के आस-पास तीन से पांच किमी दायरे में है चार वाटर प्लांट तसवीर-16 में डालमिंया जल की वाहन ,28 में मानक व्यूरों का पत्र संवाददाता, गोड्डाजिले में वाटर प्लांट व्यवसायी मानकों […]

–मानक ब्यूरो को ताक पर रख कर लोगों को धड़ल्ले से पिलाया जा रहा है पानी–सरकार को हो रही लाखों की राजस्व हानि -शहर के आस-पास तीन से पांच किमी दायरे में है चार वाटर प्लांट तसवीर-16 में डालमिंया जल की वाहन ,28 में मानक व्यूरों का पत्र संवाददाता, गोड्डाजिले में वाटर प्लांट व्यवसायी मानकों को ताक पर रख कर बोतल बंद पानी का करोबार कर रहे हैं. इस कारण सरकार को लाखों की राजस्व क्षति हो रही है. जबकि मामले को लेकर भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक जेए सिद्धीकी ने इस पर आपत्ति जताते हुए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव को लिखित रूप से जानकारी दी है. पत्र में बताया गया है कि जिले में ऐसे वाटर प्लांट कंपनियां हैं जो बगैर आइएसआइ मार्का या सर्टिफिकेट के ही पानी बेच रहे हैं. पत्र में इस बात भी जिक्र किया गया है कि बगैर क्वालिटी कंट्रोल के ही लोगों तक पानी पहंुचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने आवश्यक कार्रवाई पर जोर दिया है. कौन कौन से प्लांट हैं शहर में वैसे तो शहर में कई वाटर प्लांट कंपनियां चल रही हैं. लेकिन बगैर सर्टिफिकेट व मानक के ही चल रही हैं. शकंुतला हेल्थ इन कॉरपोरेशन द्वारा उत्पादित लियोन वाटर ही भारतीय मानक ब्यूरो के मापदंडों पर आधारित है. जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआइएस) का सर्टिफिकेट है. मापदंड में खरा होने का मापदंड यानि आइएसआइ मार्का लगाने का अधिकार प्रदत्त किया गया है. मुझे इस मामले में गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुआ है. पूरी जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.-डॉ रामजी भगत, नोडल पदाधिकारी फूड एंड ग्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें