17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा राशि से वंचित ग्रामीणों ने पंचायत सेवक को बनाया बंधक

गोड्डा : मछिया सिमरडा पंचायत के ओला वृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों ने मुआवजा न दिये जाने के विरोध में पंचायत सेवक को घंटों बंधक बनोये रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि पंचायत सेवक अरुण कुमार ने सही समय पर क्षति रिपोर्ट अंचल कार्यालय को नहीं सौंपा. इस दौरान मुखिया संजय कुमार झा व उपमुखिया नीलम […]

गोड्डा : मछिया सिमरडा पंचायत के ओला वृष्टि से प्रभावित ग्रामीणों ने मुआवजा न दिये जाने के विरोध में पंचायत सेवक को घंटों बंधक बनोये रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि पंचायत सेवक अरुण कुमार ने सही समय पर क्षति रिपोर्ट अंचल कार्यालय को नहीं सौंपा. इस दौरान मुखिया संजय कुमार झा व उपमुखिया नीलम देवी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधि व कर्मचारी की लापरवाही से काफी आक्रोशित थे.
क्या है पूरा मामला : ग्रामीणों ने बताया कि प्रभावित परिवारों का क्षति फॉर्म भरकर पंचायत सेवक, मुखिया व उपमुखिया को जिम्मे लगा दिया गया था. कुल 340 आवेदकों ने आवेदन प्रपत्र पंचायत सेवक को सौंपा था. पर आवेदन पत्र पंचायत भवन में ही जमा रह गया. और सही समय पर नुकसान हुए घरों की रिपोर्ट अंचल कार्यालय को नहीं हो पायी. जिसके कारण प्रभावित परिवारों के बीच मुआवजा राशि का भी भुगतान नहीं हो सका.
जब ग्रामीण मुआवजे की राशि के लिए प्रखंड व अंचल का चक्कर लगाने लगे तो लाभुक यह जानकर हैरान रह गये कि फार्म अंचल कार्यालय को मिला ही नहीं है. इस पर ग्रामीण नाराज होकर पंचायत सेवक सहित मुखिया व उपमुखिया को घंटों रोके रखा व गलती के लिए सबों को जिम्मेवार ठहराया.
एक दूसरे पर मढ़ा आरोप : ग्रामीणों की नाराजगी को लेकर पंचायत सेवक ने पल्ला झाड़ते हुए पंचायत प्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप मढ़ा दिया.
पंचायत प्रतिनिधियों ने इसके लिए सीधे तौर पर पंचायत सेवक व अंचल कर्मचारी को जिम्मेवार ठहराया है. ग्रामीणों का कहना था कि इनके लापरवाही से मुआवजे की राशि से ग्रामीण वंचित हो गये है. ग्रामीणों ने डीसी से कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें