22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::एप्रोच पथ के अभाव में सरैया पुल बनी शोभा की वस्तु

-एक वर्ष से पुल बन कर तैयार-दो करोड़ की लागत से बना है पुल-ग्रामीणों ने की एप्रोच पथ बनाने की मांग तस्वीर: 11 सरैया पुल कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर-मिर्जाचौकी मार्ग पर बनी सरैया पुल मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. एक वर्ष से पुल बन कर तैयार है. बावजूद पुल से ग्रामीण आवागमन नहीं […]

-एक वर्ष से पुल बन कर तैयार-दो करोड़ की लागत से बना है पुल-ग्रामीणों ने की एप्रोच पथ बनाने की मांग तस्वीर: 11 सरैया पुल कीप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर-मिर्जाचौकी मार्ग पर बनी सरैया पुल मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. एक वर्ष से पुल बन कर तैयार है. बावजूद पुल से ग्रामीण आवागमन नहीं कर पा रहे हैं. एप्रोच पथ के अभाव में एक साल पहले बना पुल बेकार साबित हो रहा है. करोड़ों की लागत से पुल का निर्माण कर विभाग व संवेदक एप्रोच पथ ही बनाना भूल गया. इस कारण इस रास्ते से पुल के सहारे लोग बोआरीजोर से मिर्जाचौकी नहीं जा पा रहे हैं. जबकि इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन हो रहा है. पुल के अभाव में ग्रामीण, यात्री सहित व्यापारियों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण नंदकिशोर साह, रामश्याम साह, लोबिन दास, उमानाथ साह, उत्तम भगत, पंकज भगत, ओमप्रकाश मंडल आदि ने उपायुक्त से एप्रोच पथ बनवाने की मांग की है. —————————–बहुत जल्द एप्रोच पथ का निर्माण कर पुल को चालू कर दिया जायेगा.-जयप्रकाश मंडल, जेई, पीडब्ल्यूडी विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें