–आर्या झा को 327 व नमीता मरांडी को मिला 319 अंकसंवाददाता, गोड्डा इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले से गोड्डा प्लस टू विद्यालय का छात्र मनीष कुमार झा को इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 353 अंक प्राप्त हुए हैं. 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मनीष ने अपनी मेधा का परिचय दिया है. मनीष को गणित में 81, भौतिकी में 74, रसायन में 69, इकोनॉमिक्स में 63 तथा अंगरेजी में 66 अंक प्राप्त हुए हैं. टीचर्स कॉलोनी का रहने वाला मनीष आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहता है.आर्या झा को 327 अंकआर्या झा भी प्लस टू विद्यालय गोड्डा की छात्र है. आर्या को कुल 327 अंक प्राप्त हुए हैं. कुल 65.4 अंक प्राप्त कर आर्या ने साइंस संकाय में सफलता अर्जित की है. आर्या को गणित में 72, भौतिकी में 73, रसायन में 53, जीव विज्ञान में 65 तथा अंगरेजी में 45 तथा हिंदी में 47 अंक मिले हैं. वहीं गोड्डा महिला कॉलेज की छात्रा नमीता मरांडी को कुल 319 अंक प्राप्त हुआ है. साइंस की छात्रा नमीता एसआरटी कॉलेज भतखोरिया की छात्रा है. जिसे कुल 63.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. नमीता को गणित में 65, इकोनॉमिक्स में 64, भौतिकी में 71,रसायन में 79 तथा अंगरेजी में 40 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थाना हासिल किया है. वहीं रुद्रानी कुमारी को कुल 306 अंक प्राप्त हुआ है. स्थानीय गोड्डा महिला कॉलेज की छात्रा रूद्रानी कुमारी ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास कर 61.2 प्रतिशत अंक से सफलता अर्जित की है. इंटर साइंस की छात्रा रूद्रानी कुमारी को गणित में 63, भौतिकी में 63, रसायन में 53, बायो में 72 और अंगरेजी में 55 अंक मिले हैं.
BREAKING NEWS
ओके::इंटर की परीक्षा में मनीष को 353 अंक मिला
–आर्या झा को 327 व नमीता मरांडी को मिला 319 अंकसंवाददाता, गोड्डा इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले से गोड्डा प्लस टू विद्यालय का छात्र मनीष कुमार झा को इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 353 अंक प्राप्त हुए हैं. 70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मनीष ने अपनी मेधा का परिचय दिया है. मनीष को गणित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement