–दहशत के कारण निजी स्कूल के दो बच्चे बेहोशतसवीर-17 तथा 18 में गिरा छत, 19 में एसआरटी कॉलेज की दीवार, 20 में ललमटिया बैंक में आयी दरार संवाददातागोड्डा /मेहरमा/पोड़ैयाहाट/बोआरीजोरशनिवार को भूकंप का असर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी पड़ा. मेहरमा प्रखंड के एसआरटी कॉलेज धमड़ी की चहारदीवारी भूकंप के कंपन से गिर गयी. वहीं मेहरमा से सटे बाराहाट के हिमालयन अकादमी नाम प्राइवेट स्कूल में पढ़ रहे कक्षा दो के छात्र मयंक कुमार तथा पहली कक्षा के ऋषि कुमार भूकंप के कारण डर से बेहोश हो गये. शिक्षकों ने आनन-फानन में पानी के छींटे डाल कर बच्चों को होश में लाया. वहीं मेहरमा प्रखंड के अमौर पंचायत के अमौर गांव में रामू राम नामक व्यक्ति के घर में भूकंप के कारण दरार आ गयी है. भूकंप के कारण पोड़ैयाहाट प्रखंड के पिंडराहाट पंचायत के लिट्टी गांव के सुधीर चार नामक व्यक्ति के मकान का छप्पर गिर गया. बोआरीजोर प्रखंड के मध्य विद्यालय कुसुमघाटी की दीवार तथा ललमटिया स्टेट बैंक की दीवार में भी भी दरारें आ गयी हैं. सभी प्रखंडों के बीडीओ को भूकंप से हुई क्षति का आकलन का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट के बाद मुआवजा दिया जायेगा. -राजेश कुमार शर्मा, डीसी गोड्डा
BREAKING NEWS
ओके::भूकंप के कारण मेहरमा प्रखंड के विद्यालय की दीवार गिरी
–दहशत के कारण निजी स्कूल के दो बच्चे बेहोशतसवीर-17 तथा 18 में गिरा छत, 19 में एसआरटी कॉलेज की दीवार, 20 में ललमटिया बैंक में आयी दरार संवाददातागोड्डा /मेहरमा/पोड़ैयाहाट/बोआरीजोरशनिवार को भूकंप का असर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी पड़ा. मेहरमा प्रखंड के एसआरटी कॉलेज धमड़ी की चहारदीवारी भूकंप के कंपन से गिर गयी. वहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement