प्रतिनिधि, मेहरमाडोय पंचायत के डोय अलवा संताली टोला की मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बावजूद जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं. टोला के लोगों ने बताया कि यह स्थिति लगभग 10 वर्षों से है. उक्त सड़क पर लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.——————————-” सड़क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उदासीन हैं. जर्जर सड़क से आवागमन करने में कठिनाई हो रही है.”-अजय कुमार,ग्रामीण.——————————” दो दशक में अलवा संताली टोला की सड़क के जीर्णोद्धार में ईमानदारी से प्रयास नहीं किया गया है.”-मो रज्जाक,ग्रामीण.——————————-” जर्जर सड़क को ठीक कराने की दिशा में जनप्रतिनिधि उदासीन हैं. इस कारण सड़क नहीं बन पायी है.”-मो सिराज, ग्रामीण.——————————-”ग्रामीण क्षेत्र की सड़क की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. लगता है जिले के अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है. प्रखंड प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है.”-सिंहेसन दास, ग्रामीण.——————————-”बहुत लंबी सड़क है. पंचायत में इस हिसाब से राशि नहीं है. इस कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है.”-शबनम आरसी, मुखिया डोय पंचायत.————————————————————————तस्वीर: 16 जर्जर सड़क, 17 से 20 तक ग्रामीणों की रिनेम तस्वीर
BREAKING NEWS
ओके::डोय अलवा संताली टोला की मुख्य सड़क जर्जर, लोग परेशान
प्रतिनिधि, मेहरमाडोय पंचायत के डोय अलवा संताली टोला की मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. इस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. बावजूद जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं. टोला के लोगों ने बताया कि यह स्थिति लगभग 10 वर्षों से है. उक्त सड़क पर लोगों को आवागमन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement