-मेला व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजिततसवीर: 15 माल्यार्पण करते पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रमप्रतिनिधि,महगामाप्रखंड के पंचगाछी हाट मैदान में अमर शहीद तिलका मांझी के जन्मोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं मेले का भी आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम का आयोजन बाबा तिलका मांझी समिति की ओर से किया गया था. पहुंचे पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने बाबा अमर शहीद तिलका मांझी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तिलका मांझी ने ही सबसे पहले संताल में अंगरेजों के खिलाफ आजादी का बिगुल फूंका था. तीर मारकर अंगरेज पदाधिकारी को घायल किया था. संताल में आजादी के लिए क्रांति लाई. …………………………………………………………………प्रतियोगिता का आयोजनइस अवसर पर मैदान परिसर में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. तीरंदाजी सहित घड़ा रेस, जलेबी रेस, 100 मीटर दौड़, बोतल रेस, सूई धागा रेस, ग्रीस पोल आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में अजय हेंब्रम,भुवनेश्वर सोरेन, संतलाल, दारोगा मुर्मू, मंचम हांसदा, रामस्वरूप हेंब्रम आदि थे.
अमर शहीद तिलकामांझी के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय प्रतियोगिता शुरू
-मेला व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजिततसवीर: 15 माल्यार्पण करते पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रमप्रतिनिधि,महगामाप्रखंड के पंचगाछी हाट मैदान में अमर शहीद तिलका मांझी के जन्मोत्सव पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं मेले का भी आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम का आयोजन बाबा तिलका मांझी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement