-ट्रक पर लदा था 10 टन कोयला-मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक को किया जब्त-मामले की छानबीन शुरूप्रतिनिधि, मेहरमा बलबड्डा थाना क्षेत्र के दरियाचक गांव के पास बुधवार को एक अनियंत्रित एलपी ट्रक वृक्ष से टकरा गया. इसीएल कोयला खदान क्षेत्र से करीब 10 टन कोयल लाद कर एलपी ट्रक बिहार जा रहा था. चालक के नियंत्रण खो देने से एलपी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन के परखचे उड़ गये. मामले की जानकारी मिलने पर बलबड्डा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और एलपी ट्रक को जब्त कर लिया. बलबड्डा थाना की पुलिस द्वारा चालक मो मोइन से पूछताछ की गयी. चालक ने पुलिस को बताया कि एलपी में डीओ का कोयला है. जिसे बाराहाट लेकर जा रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एलपी संख्या जेएच 02 जे /9921 में अवैध कोयला लाद कर बिहार ले जाया जा रहा था. इस क्रम में दरियाचक के पास एलपी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि कोयला माफिया द्वारा ट्रकों में अवैध कोयला लोड कर आराम में बिहार व बंगाल भेजा जाता है. लेकिन पुलिस साइकिल वाहकों पर कार्रवाई कर महज खानापूर्ति करने में लगी है. रोजाना इसीएल कोयला खदान क्षेत्र से ऐसे कई वाहनों में अवैध कोयला की कालाबाजारी की जा रही है.——————————-” चालक ने डीओ का कोयला बता कर कागज दिखाया है. यह जांच का विषय है. जांच में अवैध कोयला होने की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जायेगी.”-हरिनारायण सिंह, थाना प्रभारी बलबड्डा.————————————-तस्वीर: 15 दुर्घटना स्थल पर एलपी ट्रक
BREAKING NEWS
वृक्ष से टकरा एलपी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त
-ट्रक पर लदा था 10 टन कोयला-मौके पर पहुंची पुलिस, ट्रक को किया जब्त-मामले की छानबीन शुरूप्रतिनिधि, मेहरमा बलबड्डा थाना क्षेत्र के दरियाचक गांव के पास बुधवार को एक अनियंत्रित एलपी ट्रक वृक्ष से टकरा गया. इसीएल कोयला खदान क्षेत्र से करीब 10 टन कोयल लाद कर एलपी ट्रक बिहार जा रहा था. चालक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement