तस्वीर: 01 इलेवन स्टार टीम कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डारविवार को जिला क्रि केट सीनियर लीग मुकाबले क ा पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. सेमीफाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार क्रि केट क्लब बनाम ब्लॉक इलेवन क्रि केट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. आयोजन समिति सचिव अजीत कुमार ने बताया कि टॉस जीत कर ब्लॉक इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. 40 ओवर के खेल में ब्लॉक इलेवन टीम ने 36 ओवर में 10 विकेट खोकर 121 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए इलेवन स्टार टीम ने 28वें ओवर में ही सात विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिया. इलेवन स्टार टीम तीन विकेट से शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर गयी.—————————–इलेवन स्टार के ऋषिकांत ने बनाये 36 रनइलेवन स्टार के कुमार ऋषिकांत ने 36 रनों की बेहतरीन पारी खेली. मनोहर कुमार ने 21 रन व 10 रन बना कर पंकज नॉट आउट रहे. वहीं ब्लॉक इलेवन के बल्लेबाज सुरेंद्र कुमार ने 33 रन व मोनू कुमार ने 14 रनों की पारी खेली.—————————-विशानंद ने चटकाये तीन विकेटसेमीफाइनल मैच में गेंदबाजों ने भी अपनी टीम को निराश नहीं किया. ब्लॉक इलेवन के गेंदबाज विशानंद ने तीन विकेट व सुरेंद्र ने दो विकेट चटकाये. जबकि इलेवन स्टार के ऋषिकांत ने दो, पंकज ने दो, राजीव ने दो विके ट हासिल किया.—————————— दूसरा सेमीफाइनल आजसमिति सदस्य अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार को दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में रिलायंस क्रिकेट क्लब व ताज क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला होगा. इस दौरान निर्णायक अनुज सिन्हा, विनायक झा,स्कोरर आशिष सिंह, वार्ड पार्षद रितेश कुमार, अमित बोस, किरमान अंसारी आदि उपस्थित थे.
इलेवन स्टार ने ब्लॉक इलेवन को हरा कर फाइनल में किया प्रवेश
तस्वीर: 01 इलेवन स्टार टीम कीनगर प्रतिनिधि,गोड्डारविवार को जिला क्रि केट सीनियर लीग मुकाबले क ा पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया. सेमीफाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार क्रि केट क्लब बनाम ब्लॉक इलेवन क्रि केट क्लब के बीच मुकाबला हुआ. आयोजन समिति सचिव अजीत कुमार ने बताया कि टॉस जीत कर ब्लॉक इलेवन टीम ने पहले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement