एक दंपति को दी गयी विदाईमहिला प्रताड़ना में सहमति बनने पर राजी खुशी दंपति हुए विदातस्वीर: 02 सुनवाई करते कोषांग सदस्य, 03 विदा हुए दंपतिनगर प्रतिनिधि,गोड्डानगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक में एक दंपति को विदाई दी गयी. सदस्यों ने बताया कि आपसी सहमति बनने पर महिला प्रताड़ना में महिला को न्याय दिलाते हुए विदाई दी गयी. पथरगामा थाना क्षेत्र केकेरवार गांव के प्रदीप कुमार साह व मुफस्सिल थाना क्षेत्र की किरण देवी के विवादों को खत्म करा कर विदाई दी गयी. सदस्यों ने बताया कि इस मामले में लड़की पक्ष का आरोप था कि लड़के पक्ष की ओर से मारपीट कर प्रताडि़त करने का काम कि या जाता था. दंपति को चार सप्ताह परिवार वालों से अलग रहने की हिदायत देकर विदाई दी गयी. वहीं सुनवाई के दौरान चीरूडीह की चमुआ देवी, मखनी के प्रकाश यादव, कारूडीह के कुलदीप यादव, कुसुमघाटी के संजीव कुमार साह, धेनुकट्टा के मन्नान अंसारी, बड़हरा के खुर्शीद अंसारी, पथरा की सरिता देवी, लकड़मारा के इनियास, जिरली के मुर्शीद अंसारी, पिंडराहाट की मर्सीला मरांडी, घाट कुरावा के मो साकिर, बोदरा की बीबी जहरो, माल प्रतापपुर के सेख हनवारूल, सुखाड़ी की तरन्नुम खातून, हरलाटीकर के प्रदीप कुमार महतो, लहठी के नागेंद्र साह, असनबनी के शाहजहां, अंबा रजौन के अशोक मांझी आदि के मामले में सुनवाई जारी रही है. मौके पर कोषांग सदस्य जयकांत ठाकुर, मुजीव आलम, ईश्वर हेंब्रम, पूनम झा गुड्डी, गुलशन आरा, मो सज्जाद, मो जियाउद्दीन, सुजाता कुमारी, अधिवक्ता मुर्सरत जियातारा आदि मौजूद थे.
महिला कोषांग में 20 मामलों में सुनवाई जारी
एक दंपति को दी गयी विदाईमहिला प्रताड़ना में सहमति बनने पर राजी खुशी दंपति हुए विदातस्वीर: 02 सुनवाई करते कोषांग सदस्य, 03 विदा हुए दंपतिनगर प्रतिनिधि,गोड्डानगर प्रभाग के पुलिस महिला कोषांग की बैठक में एक दंपति को विदाई दी गयी. सदस्यों ने बताया कि आपसी सहमति बनने पर महिला प्रताड़ना में महिला को न्याय दिलाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement